Advertisment

RBI Digital Currency: इस साल ही आने वाली है भारत में डिजिटल करेंसी, जानें आम मुद्रा से कितनी होगी अलग

जल्द  ही देश को बड़ी उपलब्धि मिलने वाली है जहां पर भारत का केंद्रीय बैंक आरबीआई (RBI) डिजिटल करेंसी को देश में जल्द लाने की योजना बना रहा है।

author-image
Bansal News
RBI Digital Currency: इस साल ही आने वाली है भारत में डिजिटल करेंसी, जानें आम मुद्रा से कितनी होगी अलग

RBI Digital Currency: जल्द  ही देश को बड़ी उपलब्धि मिलने वाली है जहां पर भारत का केंद्रीय बैंक आरबीआई (RBI) डिजिटल करेंसी को देश में जल्द लाने की योजना बना रहा है जहां पर खबर है कि, आरबीआई इसी साल यानी कि 2022 में ही डिजिटल करेंसी पेश करेगा। जैसा कि, आपको बताते चलें कि, RBI के द्वारा डिजिटल करेंसी या सेन्ट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CDBC) को जारी करने की तैयारी है।

Advertisment

जानें क्या होगे फायदें

आपको बताते चलें कि, यह करेंसी आरबीआई के द्वारा एक लीगल टेंडर होगी. आम मुद्रा की तरह ही इसमें क्रय शक्ति होगी. यह सामान्य मुद्रा के साथ लेन-देन में भी सामान्य तरीके से प्रयुक्त हो सकेगी। जहां पर इसके फायदो की बात की जाए इस करेंसी के आने से भ्रष्टाचार में बड़ी कमी आने के आसार जाहिर किए गए है तो वहीं प इसे पर्यावरण के लिए भी अच्छा प्रयास माना जा रहा है।

जानें कैसी होती है करेंसी

आपको बताते चलें कि, आम मुद्रा की तरह इस करेंसी को माना जाता है जहां पर बस इसे कागजी या धातु के रूप में छापा या निकाला नहीं जाएगा. सामान्य शब्दों में कहें तो यह आरबीआई के सिस्टम में सामान्य मुद्रा की तरह ही इसका डाटा मौजूद होगा बस इसे छापा नहीं जाएगा बल्कि किसी के अकाउंट में सीधे भेज दिया जाएगा. इसे सामान्य मुद्रा के साथ बदला भी जा सकेगा। वहीं पर इसे लेकर कहा जा रहा है कि, आम मुद्रा की तरह इसे स्वीकार करना एक चुनौती है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें