Advertisment

RBI repo rate: आरबीआई ने नहीं बढ़ाई रेपो रेट, क्या बैंक लोन की किस्त पर पड़ेगा असर

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बृहस्पतिवार को प्रमुख नीतिगत दर रेपो में कोई बदलाव नहीं किया और इसे चार प्रतिशत पर बरकरार रखा। इसका मतलब है कि कर्ज की मासिक किस्त में कोई बदलाव नहीं होगा। आप जितनी ईएमआई पहले देते थे अब भी उतनी ही ईएमआई देनी होगी। साथ ही आरबीआई ने मुद्रास्फीति की ऊंची दर के बीच उदार रुख को बरकरार रखा। यानी हाल-फिलहाल नीतिगत दर में वृद्धि की संभावना नहीं है।

author-image
Bansal Desk
RBI repo rate: आरबीआई ने नहीं बढ़ाई रेपो रेट, क्या बैंक लोन की किस्त पर पड़ेगा असर

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बृहस्पतिवार को प्रमुख नीतिगत दर रेपो में कोई बदलाव नहीं किया और इसे चार प्रतिशत पर बरकरार रखा। इसका मतलब है कि कर्ज की मासिक किस्त में कोई बदलाव नहीं होगा। आप जितनी ईएमआई पहले देते थे अब भी उतनी ही ईएमआई देनी होगी। साथ ही आरबीआई ने मुद्रास्फीति की ऊंची दर के बीच उदार रुख को बरकरार रखा। यानी हाल-फिलहाल नीतिगत दर में वृद्धि की संभावना नहीं है।

Advertisment

 लगातार 10वी बार नहीं बढ़ाई रेपो रेट यह लगातार 10वां मौका है जब आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली मौद्रिक नीति समिति ने रेपो दर में कोई बदलाव नहीं किया है। इससे पहले 22 मई, 2020 को मांग को गति देने के इरादे से रेपो दर में कमी कर इसे रिकार्ड निचले स्तर पर लाया गया था।आरबीआई गवर्नर ने एमपीसी के निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि समिति ने रिवर्स रेपो दर को 3.35 प्रतिशत पर यथावत रखा है। उन्होंने यह भी कहा कि अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत बनी हुई है और देश मजबूत आर्थिक वृद्धि हासिल करने वाली अर्थव्यवस्थाओं में बना हुआ है।

rbi repo rate REpo Rate repo rate in credit policy repo rate news bank rate how repo rate impact loan latest repo rate rbi repo rate change rbi repo rate news rbi repo rates repo repo rate 2019 repo rate at 4% repo rate current repo rate cut repo rate cut rbi repo rate impact on emi repo rate in hindi repo rate in india repo rate kya hai repo rate meaning repo rate of rbi repo rate rbi repo rate rbi news repo rates reverse repo rate what is repo rate what is reverse repo rate
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें