आजकल पैसे के लेनदेन में एटीएम कार्ड अपनी अहम भूमिका निभाता है। देश के एक कोने से दूसरे कोने में हम एटीएम कार्ड के जरिए मशीन से पैसे निकाल सकते है। मगर अगर हम एटीएम कार्ड घर पर भूल जाएं और पैसे की जरूरत हो तो ऐसे में समस्या खड़ी हो जाती है। लेकिन अब आप भले ही एटीएम कार्ड घर पर छोड़ आए हो तो इसके बाद भी आप कार्ड के बिना एटीएम से पैसे निकाल सकते है। इस बात का ऐलान शुक्रवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने किया है।
बिना कार्ड के निकाले पैसे
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने ऐलान करते हुए कहा है कि अब सभी बैंकों को बिना एटीएम कार्ड के मशीन से पैसे निकालने की सुविधा दी जाएगी। अभी तक यह सुविधा कुछ ही बैंको में बिना होती थी। लेकिन अब इस सुविधा का लाभ आप यूपीआई के जरिए उठा सकेंगे। गवर्नर शक्तिकांत दास के अनुसार इस सुविधा से पैसे निकालते वक्त होने वाले फ्रॉडों में कमी आएगी। बता दें कि गवर्नर शक्तिकांत दास ने यह ऐलान भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक में किया है।
रेपो रेट में नहीं हुआ बदलाव
बैठक में आरबीआई ने लगातार 11वीं बार पॉलिसी रेट को एक जैसा रखा है। शुक्रवार को हुई फाइनेंशियल ईयर की पहली मौद्रिक समीक्षा बैठक में पॉलिसी रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है और इसे चार प्रतिशत के निचले स्तर पर कायम रखा गया है। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समिति की बैठक के नतीजों की घोषणा करते हुए कहा कि मुद्रास्फीति को काबू में रखने के साथ आर्थिक वृद्धि को कायम रखने के लिए केंद्रीय बैंक ने अपने नरम रुख में थोड़ा बदलाव किया है।