Advertisment

RBI का नया निर्देश: पेंशन में देरी पर बैंक को देना पड़ेगा 8% ब्याज, बेहतर ग्राहक सेवा प्रदान करना भी जरूरी

RBI 8% interest pension circular: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में एक निर्देश जारी किया है। रिटायर केंद्रीय और राज्य सरकार के कर्मचारियों को पेंशन बांटने के लिए जिम्मेदार सभी बैंकों को अब पेंशन भुगतान में किसी भी देरी के लिए 8% प्रति वर्ष का ब्याज देना अनिवार्य है।

author-image
Bansal news
RBI 8% interest pension circular

हाइलाइट्स

  • RBI का बैंकों के लिए अहम दिशा-निर्देश जारी।
  • पेंशन भुगतान में देरी पर मिलेगा 8% तक ब्याज।
  • वृद्ध पेंशनभोगियों को बेहतर ग्राहक सेवा प्रदान जरूरी।
Advertisment

RBI 8% interest pension circular: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में अहम दिशा-निर्देश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि केंद्रीय और राज्य सरकार के रिटायर कर्मचारियों को पेंशन भुगतान में किसी भी प्रकार की देरी के लिए संबंधित बैंकों को 8% प्रति वर्ष का ब्याज देना अनिवार्य होगा।

यह कदम पेंशनभोगियों के हक में है और उनके वित्तीय अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

पेंशन भुगतान में देरी पर मिलेगा ब्याज

रिजर्व बैंक का ये नया आदेश पेंशनभोगियों को उनके बकाया भुगतान की देरी से होने वाली कठिनाइयों के लिए मुआवजा प्रदान करेगा। अब, यदि किसी बैंक द्वारा पेंशन डिस्ट्रीब्यूशन तय समय पर नहीं किया जाता है, तो पेंशनभोगियों को 8% वार्षिक ब्याज मिलेगा।

Advertisment

यह ब्याज उसी दिन पेंशनभोगी के खाते में जमा कर दिया जाएगा, जब बैंक पेंशन या बकाया राशि को संसाधित करेगा। यह नियम 1 अक्टूबर 2008 के बाद से सभी लेट भुगतानों पर प्रभावी रहेगा।

बैंकों के लिए दिशा-निर्देश

RBI के मास्टर सर्कुलर में बैंकों से पेंशन डिस्ट्रीब्यूशन को सुविधाजनक बनाने के लिए कहा गया है। सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि बैंकों को पेंशन डिस्ट्रीब्यूशन के लिए संबंधित पेंशन आदेशों की कॉपी जल्दी प्राप्त करनी चाहिए, ताकि भुगतान में कोई देरी न हो।

इसके अलावा, बैंकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि पेंशनभोगियों को अगले महीने के भुगतान चक्र में उनका लाभ समय पर मिले।

Advertisment

पेंशनभोगियों के लिए बेहतर सेवा

RBI ने बैंकों से ये भी कहा है कि वे पेंशन डिस्ट्रीब्यूशन के लिए वृद्ध पेंशनभोगियों को बेहतर ग्राहक सेवा प्रदान करें। ये कदम पेंशनभोगियों के बैंकिंग अनुभव को सरल और आरामदायक बनाने के लिए उठाया गया है।

सर्कुलर में कहा गया है, "सभी एजेंसी बैंकों को सलाह दी जाती है कि वे पेंशनभोगियों, खासकर वृद्ध पेंशनभोगियों को सहानुभूतिपूर्वक और विचारशील तरीके से ग्राहक सेवा प्रदान करें।"

8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग को केंद्र से मिली मंजूरी, 2026 से दोगुनी सैलरी और 186 फीसदी तक पेंशन बढ़ोतरी तय!

Advertisment

8th Pay Commission Salary-Pension Hike

8th Pay Commission Salary-Pension Hike: केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। लंबे समय से चर्चा में चल रहे 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को आखिरकार सरकार की हरी झंडी मिल गई है। इससे न सिर्फ सैलरी में 100% से ज्यादा का इजाफा होगा, बल्कि पेंशन में भी 186% तक बढ़ोतरी संभव है। पढ़ने के लिए क्लिक करें 

RBI Circular RBI 8% interest pension payment Directive RBI Directive Bank 8% Annual Interest RBI pension scheme rules RBI Master Circular bank RBI Guidelines for Banks
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें