Advertisment

Ray Stevenson Passes Away: नहीं रहे RRR के दिग्गज एक्टर, राजामौली ने ट्वीट कर जताया शोक

फिल्म में विलेन का रोल निभाने वाले आयरिश एक्टर रे स्टीवेन्सन निधन हो गया हो गया है जहां पर एक्टर ने 58 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली है।

author-image
Bansal News
Ray Stevenson Passes Away: नहीं रहे RRR के दिग्गज एक्टर, राजामौली ने ट्वीट कर जताया शोक

Ray Stevenson Passes Away: RRR के फैंस के लिए दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर फिल्म में विलेन का रोल निभाने वाले आयरिश एक्टर रे स्टीवेन्सन निधन हो गया हो गया है जहां पर एक्टर ने 58 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली है।

Advertisment

डायरेक्टर राजामौली ने ट्वीट कर जताया शोक

आपको बताते चले कि, यहां पर इस दुखद खबर पर डायरेक्टर एसएस राजामौली ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है इसमें ट्विटर हैंडल पर 'आरआरआर' के सेट से रे स्टीवेन्सन के साथ खुद की एक तस्वीर शेयर की है. फोटो में राजामौली और रे शॉट्स के बीच सेट पर मजेदार बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही फिल्म मेकर ने एक दिल को छू लेने वाला पोस्ट भी शेयर किया जिसमें लिखा था, 'चौंकाने वाला... इस खबर पर यकीन नहीं हो रहा. रे सेट पर अपने साथ काफी एनर्जी और वाइब्रेंसी लेकर आए. उनके साथ काम करना प्योर जॉय था. मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.'

एकमात्र इंडियन फिल्म रही

आपको बताते चले कि, फिल्म आरआरआर में दिवंगत एक्टर ने गवर्नर स्कॉट बक्सटन का निगेटिव किरदार निभाकर काफी भारतीय दर्शकों के बीच भी काफी पॉपुलैरिटी हासिल की. राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर ये फिल्म स्टीवेंसन के करियर के एकमात्र इंडियन फिल्म है। आपको बता दे कि, एक्टर ने 25 मई 1964 को लिस्बर्न में जन्मे स्टीवेन्सन 8 साल की उम्र में इंग्लैंड चले गए और ब्रिस्टल ओल्ड विक थिएटर स्कूल में दाखिला लिया. उन्होंने 29 साल की उम्र में ग्रेजुएशन किया और 90 के दशक की शुरुआत से फिल्मों और टीवी शो में  रेग्युलर एक्टर बन गए. उन्हें 1998 की फिल्म ‘द थ्योरी ऑफ फ्लाइट’ से सफलता मिली थी. इस फिल्म में उन्होंने हेलेना बोनहम कार्टर के कैरेक्टर को अपनी वर्जिनिटी खोने में मदद करने के लिए गिगोलो का रोल प्ले किया था।

Advertisment
RRR Irish actor Ray Stevenson dies Ray Stevenson Ray Stevenson dies as villain in RRR Ray Stevenson passes away
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें