Advertisment

Raw Officer Suicide: RAW अधिकारी ने दफ्तर की 10वीं मंजिल से कूद दी जान, डिप्रेशन में था अधिकारी

author-image
Bansal News
Raw Officer Suicide: RAW अधिकारी ने दफ्तर की 10वीं मंजिल से कूद दी जान, डिप्रेशन में था अधिकारी

Raw Officer Suicide: आज के दौर में डिप्रेशन बहुत बड़ी समस्या बनती जा ही है। डिप्रेशन के कारण दुनियाभर में हजारों लोग रोज अपनी जान दे देते है। भारत में भी डिप्रेशन के कारण मरने वालो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब हालिया मामला दिल्ली का है जहां एक RAW अधिकारी ने एजेंसी के दफ्तर 10वीं मंजिल से कूद अपनी जान दे दी है।

Advertisment

वहीं इस मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि रॉ अधिकारी पिछले काफी समय से डिप्रेशन में था। पुलिस ने बताया कि उन्हें लोधी कॉलोनी स्थित रॉ कार्यालय से सूचना मिली कि एक अधिकारी ने अनजान कारणों से 10वीं मंजिल से छलांग लगा दी। जमीन पर गिरने के कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आगे बताया कि अधिकारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ में बताते चलें कि मामले की सभी एंगल से जांच की जा रही है क्योंकि वे एक बेहद अहम एजेंसी के अधिकारी थे।

बता दें कि RAW भारत की खुफिया एजेंसी है। जिसका मुख्य काम भारत की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों पर निगरानी रखना है। यही कारण है कि इसमें काम करने वाले अधिकारी के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं होती है। भारत के RAW की तरह दुनियाभर के कई देशों के पास अपनी-अपनी खुफिया एजेंसी है।

delhi RAW india security Raw Officer Suicide
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें