Advertisment

Raw Foods Health Benefit: शरीर की इम्यूनिटी को बूस्ट करते है कच्चे फूड्स, डाइट में जानें क्या करें शामिल

आपके दैनिक जीवन में मौजूद कच्ची सब्जियों का सेवन कर सकते है। यहां पर कहा जाता है सब्जियों के कच्चे होने पर इसमें ज्यादा न्यूट्रिएंट्स होते हैं।

author-image
Bansal News
Raw Foods Health Benefit: शरीर की इम्यूनिटी को बूस्ट करते है कच्चे फूड्स, डाइट में जानें क्या करें शामिल

Raw Foods: अच्छे सेहत के लिए जहां पर खानपान को सही रखना जरूरी होता है वहीं पर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए डाइट में पौष्टिक आहार को शामिल कर सकते है। यहां पर शरीर के लिए अगर आप पकी या उबली सब्जियों के जगह कच्ची सब्जियों का सेवन करें तो फायदा दिलाता है।

Advertisment

जानिए क्या मानते है हेल्थ एक्सपर्ट

यहां पर कच्चे फलों के सेवन को लेकर हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो, आपके दैनिक जीवन में मौजूद कच्ची सब्जियों का सेवन कर सकते है। यहां पर कहा जाता है सब्जियों के कच्चे होने पर इसमें ज्यादा न्यूट्रिएंट्स होते हैं, जिनका सेवन करने से आपकी इम्यूनिटी बूस्ट होती है।

आइए जानते है किन सब्जियों के सेवन से सेहत होती है सही

1- कच्ची गाजर (Raw Carrots)

आप अपनी रोजाना की डाइट में कच्ची गाजर को बेहतर विकल्प के तौर पर चुन सकते है। इसमें यहां पर कच्ची गाजर में  कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, विटामिन ए, के, सी, पोटेशियम और आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है।

Free photo fresh homemade carrot juice.

इसके अलावा अगर गाजर पक गई तो आपके लिए इसका कम न्यूट्रिएंस ही मिल पाता है जो अपने एंटीऑक्सीडेंट्स से आंखों, त्वचा और पेट से जुड़ी समस्याओं को दूर करता है।

Advertisment

2- टमाटर ( Tomato)

कच्ची सब्जियों में दूसरे नंबर पर आने वाली सब्जी का नाम टमाटर है इसका सेवन करना भी सेहत के लिए अच्छा होता है। यहां पर टमाटर विटामिन ए, सी, फाइबर और कैल्सियम जैसे तमाम न्यूट्रिएंट्स से भरपूर पाया जाता है। कच्चे टमाटर का सलाद बेहतर विकल्प में से एक होता है।

Free photo tomatoes

यहां पर टमाटर का सेवन करने से डायबिटीज और कैंसर जैसी कई बीमारियों से बचाने में भी मदद मिलती है इसलिए आप टमाटर को कच्चा ही खाने में शामिल करें।

3-चुकंदर ( Beetroot)

यहां पर खानपान में अगर आप चुकंदर का सेवन करें तो बेहतर विकल्प में से एक होता है। अगर आपको हीमोग्लोबिन की समस्या है तो आप रोजाना चुकंदर का सेवन कर सकते है। यहां पर चुकंदर को अगर आप सलाद या जूस में शामिल कर सकते है।

Advertisment

Photo fresh beetroot on wooden table

यहां पर चुकंदर के सेवन से दिल के रोग, कैंसर और लीवर समेत कई बीमारियों में बचाव मिलता है।

ये भी पढ़ें

Odisha News: लाओस में बंधक बनाए गए ओडिशा के 35 मजदूर, मुख्यमंत्री ने वापस लाने के दिए निर्देश

Chhattisgarh News: भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर उत्साह में जगदलपुर के युवा, भारत की जीत का कर रहे दावा

Advertisment

Cabinet Secretariat Recruitment 2023: कैबिनेट सेक्रेटियाट में निकली भर्ती, जानें क्या है योग्यता, इस लिंक से करें अप्लाई

Army TES Recruitment 2023: भारतीय सेना में तकनीकी पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

CG News: हाथियों से बचा रहा ‘एलीफेंट ऐप’, पिछले 7 महीने में कोई नुकसान नहीं, दुर्गोत्सव पर आचार संहिता का साया

Advertisment

Is it healthier to eat raw foods What are 10 raw foods What are the benefits of eating raw food What happens if you eat raw food everyday
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें