Advertisment

Meerut Snake Bite Case: मेरठ की रविता ने किया ऐसा कांड, मुस्कान को भूल जाएंगे आप, बनाया ऐसा प्लान, पुलिस भी हो गई हैरान.

author-image
Abdul Rakib
Meerut Snake Bite Case: मेरठ की रविता ने किया ऐसा कांड, मुस्कान को भूल जाएंगे आप, बनाया ऐसा प्लान, पुलिस भी हो गई हैरान.

मेरठ की मुस्कान के बाद अब इसी जिले की रविता ने ऐसा कांड कर दिया है, जिससे हर कोई हैरान है.. रविता ने पति अमित को रास्ते से हटाने के लिए ब्वॉयफ्रेंड संग एक खौफनाक साजिश रची और वारदात को बड़ी चालाकी से अंजाम दे दिया... दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर मेरठ के कुछ वीडियो वायरल हुए, जिसमें आरोप लगाया गया कि एक नामक युवक को सोते समय सांप ने 10 बार डंसा जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद जब पुलिस शव क पोस्टमॉर्टम तब मामले में ट्विस्ट सामने आया. पुलिस ने दावा करते हुए बताया कि युवक की पत्नी रविता ने प्लानिंग के साथ पति का कत्ल किया और सांप काटने से मौत होने की साजिश रची. इतना ही नहीं रविता ने एक सांप को अमित की लाश पर फेंक दिया. पुलिस के मुताबिक, अमित की पत्नी रविता के अमरदीप नामक युवक से अवैध संबंध हैं, इसलिए उसने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस रविता और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.आपको बता दें कि मेरठ में अभी कुछ दिन पहले ही मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर सौरभ का कत्ल किया. सौरभ मुस्कान का पति था. उसकी लाश के टुकड़े करके एक नीले ड्रम में भर दिए और उसको सीमेंट से सील कर दिया था. उस वारदात को अभी लोग भूल भी नहीं पाए थे कि जिले में एक और कांड हो गया..

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें