/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/BP-11.webp)
Ravindra Jadeja record: गाबा टेस्ट मैच में (IND vs AUS, 3rd Test) रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने शानदार बल्लेबाजी की और अपने टेस्ट करियर का 22वीं फिफ्टी जमाई। जडेजा ने ये पारी (77 रन) मंगलवार को उस समय खेली, जब टीम को इसकी सख्त दरकार थी। कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद जडेजा बल्लेबाजी के लिए आए और केएल राहुल के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए बेहद महत्वपूर्ण 67 रन की पार्टनरशिप की। राहुल 86 रन बनाकर आउट वहीं जडेजा क्रीज पर जमकर खेलते हुए अपनी फिफ्टी पूरी करने में सफल रहे।
[caption id="attachment_719172" align="alignnone" width="719"]
गाबा टेस्ट के चौथे दिन रविंद्र जडेजा ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। जडेजा ने 77 रन की पारी खेली।[/caption]
बता दें कि 2017 के बाद से टेस्ट में 7वें या उससे नीचे के क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक 50+ स्कोर करने वाले पहले बल्लेबाज जडेजा बन गए हैं।
2017 के बाद से टेस्ट में 7वें या उससे नीचे नंबर पर सर्वाधिक 50+ स्कोर
- रवीन्द्र जड़ेजा- 15
- निरोशन डिकवेला - 12
- आगा सलमान - 11
- क्विंटन डी कॉक- 11
- एलेक्स केरी - 10
- मेहदी हसन मिराज - 10
ऐसा करने वाले भारत के इकलौते प्लेयर बने
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/q1al8Cbs-Ravindra-Jadeja.webp)
इसके अलावा रविंद्र जडेजा दुनिया के ऐसे तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं जिनके नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 6 बार या उससे ज्यादा 50 प्लस का स्कोर और 75 से ज्यादा विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड दर्ज है। जडेजा से पहले ऐसा कारनामा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में करने वालों में विल्फ्रेड रोड्स और इयान बॉथम का नाम शामिल है। जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबतक कुल 89 विकेट लिए हैं तो वहीं, 6 पचास प्लस स्कोर करने में कामयाबी हासिल की।
इंग्लैंड के विल्फ्रेड रोड्स ने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 पचास प्लस का स्कोर करने में सफलता हासिल की है, साथ ही 109 विकेट भी लिए हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के ही इयान बॉथम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 बार पचास प्लस का स्कोर बनाया है और साथ ही 148 विकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चटकाने में कामयाब रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में 6+ 50 स्कोर और 75+ विकेट लेने वाले खिलाड़ी
1. विल्फ्रेड रोड्स (इंग्लैंड)
2. इयान बॉथम (इंग्लैंड)
3. रवि जडेजा (भारत)
गाबा टेस्ट: कंगारू टीम कर सकती है आखिरी दिन ये प्लान
[caption id="attachment_719169" align="alignnone" width="722"]
आकाश दीप (27) और जसप्रीत बुमराह (10) गाबा टेस्ट के चौथे दिन नाबाद रहे।[/caption]
गाबा टेस्ट मैच में टीम इंडिया की टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे, लेकिन केएल राहुल ने 86 रन की पारी खेलकर भारत को संकट से बाहर निकाला। साथ ही जडेजा ने बुरे वक्त में 77 रन की पारी खेली।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ट्रेविस हेड ने जड़ा शतक तो हाथ मिलाने पहुंचे विराट कोहली, दिल जीत लेगा गाबा टेस्ट मैच का ये वीडियो
[caption id="attachment_719174" align="alignnone" width="695"]
विराट कोहली को आउट करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी जश्न मनाते हुए।[/caption]
गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने 152 रन और स्टीव स्मिथ ने 101 रन की पारी खेली। दोनों की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम 445 रन बनाने में सफल रही। वहीं टीम इंडिया ने मैच के चौथे दिन 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं। मुकाबला रोमांचक हो सकता है। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत का एक विकेट जल्द गिराकर पहले सेशन में धुआंधार बल्लेबाजी करेंगे और करीब 400 रन की लीड लेकर पारी घोषित कर दें। इसके बाद भारत को दूसरी पारी में आउट कर मैच जीतने का प्लान कर सकते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें