Advertisment

रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास: WTC में ये कारनामा करने वाले जड्डू बने दूसरे भारतीय गेंदबाज

Ravindra Jadeja: ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, WTC में ये कारनामा करने वाले जड्डू बने दूसरे भारतीय गेंदबाज

author-image
BP Shrivastava
Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में कमाल कर दिया और इतिहास रच दिया। अब वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के मौजूदा सीजन में अपने विकेट्स की फिफ्टी (50 विकेट ) पूरी करने में कामयाब हो गए हैं। ऐसा करने वाले जड्डू दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनकी बदौलत ही शनिवार, 2 नवंबर को भारत ने न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेल दिया और टीम ने मैच पर पूरी तरह से शिकंजा कस लिया है। जडेजा ने इस मैच में अब तक 9 विकेट ले लिए हैं। न्यूजीलैंड का स्कोर 171/9 पर है। तीसरे दिन रविवार को कीवी टीम के अंतिम विकेट पर भी जडेजा की निगाह है।

Advertisment

जडेजा से पहले अश्विन कर चुके ये कारनामा

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मुंबई टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल में कीवी टीम की दूसरी पारी में जब मैट हेनरी का विकेट हासिल किया तो उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC 2023-25 में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए। इसी के साथ अब जडेजा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस सीजन में रविचंद्रन अश्विन के बाद 50 विकेट पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बॉलर बन गए हैं। जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पिछली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जो 2021-23 तक खेली गई थी उसमें 13 मैचों में 47 विकेट हासिल किए थे। पिछले कुछ साल से जडेजा सिर्फ घर पर ही नहीं बल्कि विदेशी दौरों पर भी टेस्ट में टीम इंडिया के लिए गेंद और बल्ले, दोनों से काफी अहम भूमिका निभाते हुए दिखे हैं ऐसे में मुंबई टेस्ट में उनके इस प्रदर्शन से कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट काफी खुश होगा।

टूट गया 55 साल पुराना रिकॉर्ड, स्पिनर्स का कमाल

मुंबई टेस्ट मैच में अब तक पिच से स्पिन गेंदबाजों को खूब मदद कर रही है, जिसके चलते भारत में अब तक खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में ये एक ऐसी सीरीज बन गई है, जिसमें स्पिनर्स ने सबसे ज्यादा अब तक 71 विकेट हासिल किए हैं। इससे पहले साल 1969 में ही भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 69 विकेट स्पिनर्स ने हासिल किए थे। अब तक इस टेस्ट सीरीज में वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 16 विकेट लिए हैं, तो वहीं दूसरे नंबर पर 15 विकेट के साथ रवींद्र जडेजा और 13 विकेट के साथ मिचेल सेंटनर तीसरे नंबर पर काबिज हैं।

देखें रिकॉर्ड-

  • भारत बनाम न्यूजीलैंड - 71 विकेट (साल 2024)
  • भारत बनाम न्यूजीलैंड - 69 विकेट (साल 1969)
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - 66 विकेट (साल 1956)
  • भारत बनाम न्यूजीलैंड - 65 विकेट (साल 1976)
  • भारत बनाम श्रीलंका - 64 विकेट (साल 1993)
Advertisment

टीम इंडिया की नजरें मुंबई टेस्ट में जीत पर

मुंबई टेस्ट मैच में भारतीय टीम की नजरें जीत पर टिकी हुई हैं, लेकिन ये राह उनके लिए बिलकुल भी आसान नहीं रहने वाली क्योंकि चौथी पारी में वानखेड़े की पिच पर 150 के करीब टारगेट का पीछा करना कठिन होगा। ऐसे में टीम इंडिया के लिए इस मैच को जीतने के लिए आखिरी पारी में काफी बेहतर बल्लेबाजी का प्रदर्शन करना होगा। मुंबई के मैदान पर अब तक चौथी पारी में सिर्फ एक बार 150 प्लस रनों का टारगेट कोई टीम चेज करने में कामयाब हो सकी है।

स्पिनर्स की चांदी, पेसर विकेट को तरसे

publive-image

वानखेड़े स्टेडियम में विकेट ने स्पिनर्स को भरपूर मदद की, वहीं पेसर विकेट के लिए तरसते रहे। दो दिन के खेल में यहां 29 विकेट गिरे। जिनमें से सिर्फ तेज गेंदबाज आकाश दीप को अब तक दो विकेट और एक विकेट कीवीज पेसर मैट हेनरी के खाते में गया है। इसके अलावा 24 विकेट स्पिनर्स ने झटके हैं। विराट कोहली और आकाशदीप रन आउट हुए हैं। मैच में अब तक सबसे ज्यादा विकेट जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 9, वॉशिंगटन सुंदर ने 5, अश्विन ने 3, एजाज पटेल (न्यूजीलैंड) ने 5, ग्लेन फिलिप्स और इश सोढ़ी ने 1-1 विकेट लिए हैं।

दो दिन में 29 में से 24 विकेट स्पिनर्स को मिले

दो दिन के खेल समाप्ति के बाद तीसरे दिन के खेल को लेकर यही माना जा रहा है कि विकेट स्पिनर्स के लिए काफी मददगार होने वाला है। बल्लेबाजों की चिंताएं बढ़ा रहा है। जानकारों का मानना है कि यदि बल्लेबाज विकेट पर जमा रहता है तो विशेष तौर से मेजबान भारत के लिए मैच जीतने की संभावनाएं बनी हुई हैं। हालांकि, अभी न्यूजीलैंड ने 171/9 बना लिए हैं। एक विकेट बचा है यानी औपचारिकताएं शेष हैं। संभावना है भारत को 150 रन के लगभग टारगेट मिलेगा और उसके पास पूरे तीन दिन का खेल बाकी है। अब रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर, इसे कैसे मैनेज करते हैं... मैच का रिजल्ट इसी पर निर्भर करेगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें: कूच बिहार ट्रॉफी के लिए छत्तीसगढ़ टीम घोषित: कप्तान सहित बिलासपुर के 6 खिलाड़ी टीम में, पहला मुकाबला हरियाणा से

डेढ़ सौ रन भी चुनौतीपूर्ण

अनुमान लगाया जा रहा है कीवी टीम से भारत को डेढ़ सौ (150 रन) का टारगेट मिलेगा। इसे लेकर जानकारों का मानना है कि वानखेड़े का विकेट यदि ज्यादा खराब नहीं हुआ तो पूरे एक दिन बल्लेबाज टारगेट अचीव कर सकते हैं। भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि बेंगलुरु में कीवी ने हमें 46 रन पर ढेर कर दिया था। इसके अलावा सीरीज में शुरुआती दो टेस्ट जीतकर न्यूजीलैंड अजेय बढ़त बनाए हुए है। ऐसे में रविवार का वानखेड़े में कुछ भी संभव है। कीवी ने स्पिनर एजाज पटेल पहली पारी में 5 विकेट ले चुके हैं, ग्लेन फिलिप्स और इश सोढ़ी को 1-1 विकेट विकेट मिला है। आलराउंडर रचिन रवींद्र को सफलता नहीं मिली। इस सब के बावजूद कीवी स्पिनर्स रविवार को कोई बड़ा खेला भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: मुंबई टेस्ट पर टीम इंडिया का शिकंजा: न्यूजीलैंड के विल यंग की फिफ्टी बाकी सब फेल, जडेजा- अश्विन की शानदार गेंदबाजी

Advertisment

indian cricket team cricket news sports news India vs New Zealand World Test Championship IND vs NZ Ravindra Jadeja रवींद्र जडेजा new zealand cricket team वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप WTC Cycle जडेजा ने रचा इतिहास जडेजा ने कौन से रिकॉर्ड बनाया जडेजा के WTC में 50 विकेट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें