Ravina Tandon: जब से एक्ट्रेस रवीना टंडन फिल्म की शूटिंग के लिएए मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल आई है तभी से वो लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। जहां पिछले दिनो ही भोपाल स्थित वन विहार में बाघ के बेड़े में कुछ लोग पत्थर मारते दिखाई दिए थे जिसके बाद एक्ट्रेस रवीना टंडन की मांग पर पत्थर मारने वालो पर कार्रवाई हुई थी। लेकिन इस बार वह खुद ही एक मामले में घिरी नजर आ रही है।
दरअसल, एक्ट्रेस पर आरोप है उन्होंने भोपाल से सटे सतपुड़ा टाईगर रिजर्व में बाघों का रास्ता रोक वीडियो शूट करने का काम किया। बता दें कि रवीना तकरीबन 3 दिन पहले पहले अपनी बेटी के साथ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी करने गई थीं। उन्होंने जंगल में जा रहे बाघ के काफी करीब जाकर वीडियो बना लिया। उन्होंने यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया। इसमें रवीना टंडन जिप्सी से बाघ के बेहद पास जाकर वीडियो बनाते हुए नजर आ रही हैं। इसमें बाघ विचलित होकर दहाड़ मारते नजर आया है। वीडियो सामने आने के बाद एसटीआर ने जांच शुरू कर दी है।
#bandhavgarh ♥️🐯 pic.twitter.com/l4ENp4jJ3P
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) November 28, 2022
प्रधान मुख्य वन संरक्षक जेएस चौहान ने मामले को लेकर कहा, प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि रवीना टंडन ने बाघ को रोककर वीडियो बनाया। इससे बाघ को गुस्सा आया। मैंने डायरेक्टर से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दे कि एक्ट्रेस रवीना टंडन भोपाल में अरबाज खान की फिल्म पटना शुक्ला की शूटिंग के लिए भोपाल रूकी हुई है।