Advertisment

Ravina Tandon: एक्ट्रेस रवीना टंडन ने जीता दिल, वर्दी को किया अपना OTT अवार्ड समर्पित

author-image
Bansal News
Ravina Tandon: एक्ट्रेस रवीना टंडन ने जीता दिल, वर्दी को किया अपना OTT अवार्ड समर्पित

Ravina Tandon: पिछले जहां कुछ समय से सुर्खियों में बनी रहने वाली एक्ट्रेस रवीना टंडन एक बार फिर अपने चित परिचित अंदाज में लोगों का दिल जीत रही है। हाल में 'अरण्यक' में शानदार प्रदर्शन के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने वाली रवीना टंडन ने माधुरी दीक्षित और सुष्मिता सेन को पछाड़कर सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस, सीरीज (महिला): ड्रामा के लिए फिल्मफेयर ओटीटी पुरस्कार जीता था। लेकिन उन्होंने अपनी ट्रॉफी वर्दी में सभी महिलाओं को समर्पित कर दिया है।

Advertisment

रवीना ने कहा, "ट्रॉफी को अपनी बाहों में पालते हुए, उन्होंने अपना पुरस्कार वर्दी में सभी महिलाओं को समर्पित किया," वे महिला अधिकारी जो अपनी जान जोखिम में डालती हैं चाहे वे ट्रैफिक में हों या पुलिस बल या नौसेना में। यह उन महिलाओं के लिए है जो अपने जीवन, बच्चों, पति, ससुराल, घरों और लक्ष्यों को संतुलित करती हैं और फिर भी अपने करियर में हासिल करती हैं। इन महिलाओं को अधिक शक्ति।"

बता दें कि रवीना टंडन ने 'आरण्यक' में महिला कॉप कस्तूरी डोगरा का किरदार निभाया था। विनय वैकुल द्वारा निर्देशित, 'आरण्यक' पुलिस अधिकारी कस्तूरी (रवीना द्वारा अभिनीत) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक विदेशी किशोर पर्यटक के धुंधले शहर में गायब होने के बाद जंगल में खून के प्यासे, सीरियल किलिंग इकाई के भूले-बिसरे मिथक को फिर से जिंदा करती है। नेटफ्लिक्स पर 10 दिसंबर को रिलीज हुई 'अरण्यक' में आशुतोष राणा, परमब्रत चटर्जी, जाकिर हुसैन, मेघना मलिक और इंद्रनील सेनगुप्ता ने भी अहम भूमिका निभाई थी।

Advertisment
Raveena tandon aranyak Aranyak Season 2 Filmfare OTT award Raveena Tandon Patna Shukla Raveena's Ghudchadi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें