Advertisment

Ravichandran Ashwin Tweet Elon Musk: जब अश्विन ने सीधे मस्क से किया सवाल ! कहा- कैसे सुरक्षित रखूं अपना ट्विटर अकाउंट

हाल ही में ट्विटर से जुड़ी समस्या के लिए क्रिकेटर अश्विन ने सीधा ट्विटर के सीईओ एलन मस्क से सवाल कर लिया, अब देखते क्या जवाब आता है।

author-image
Bansal News
Ravichandran Ashwin Tweet Elon Musk: जब अश्विन ने सीधे मस्क से किया सवाल ! कहा- कैसे सुरक्षित रखूं अपना ट्विटर अकाउंट

Ravichandran Ashwin Tweet Elon Musk: इन दिनों ट्वीटर का बवाल जहां पर चर्चा में रहता है वहीं पर अब इसका असर क्रिकेट में भी छाया हुआ है। जिसमें हाल ही में ट्विटर से जुड़ी समस्या के लिए क्रिकेटर अश्विन ने सीधा ट्विटर के सीईओ एलन मस्क से सवाल कर लिया, अब देखते क्या जवाब आता है।

Advertisment

जानिए अश्विन ने क्या किया सवाल

आपको बताते चलें कि, अश्विन ने ट्वीटर पर सीईओ एलन मस्क को ट्वीट कर सवाल किया है जिसमें कहा, “ ओके!! मैं अब 19 मार्च से पहले अपने ट्विटर अकाउंट को कैसे सुरक्षित कर सकता हूं. मुझे पॉप-अप मिलते रहते हैं, लेकिन कोई भी लिंक स्पष्ट नहीं होता है. एलन मस्क ज़रूरी काम करने में खुशी होती है. हमें सही दिशा में इंगित करें.”

जानिए कैसा है अश्विन का करियर

आपको बताते चलें कि, यहां पर आर अश्विन के खेल करियर की बात की जाए तो, अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 92 टेस्ट, 113 वनडे और 65 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 23.93 की औसत से 474 विकेट चटकाए हैं और बल्लेबाज़ी में 26.97 की औसत से 3129 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 5 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अश्विन को शानदार प्रदर्शन के चलते ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ से नवाज़ा गया है।

Advertisment
twitter indian cricket team cricket news Hindi cricket news ट्विटर r ashwin Ravichandran Ashwin आर अश्विन Elon Musk एलन मस्क Indian Spinner R Ashwin R Ashwin's question from Elon Musk भारतीय स्पिनर आर अश्विन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें