Advertisment

Ravichandran Ashwin: आईसीसी पुरूष टेस्ट खिलाड़ी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे अश्विन ! शीर्ष 10 गेंदबाजों में हुए शामिल

भारत के रविचंद्रन अश्विन बुधवार को जारी ताजा आईसीसी पुरूष टेस्ट खिलाड़ी रैंकिंग में एक पायदान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए।

author-image
Bansal News
Ravichandran Ashwin:  आईसीसी पुरूष टेस्ट खिलाड़ी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे अश्विन ! शीर्ष 10 गेंदबाजों में हुए शामिल

दुबई। भारत के रविचंद्रन अश्विन बुधवार को जारी ताजा आईसीसी पुरूष टेस्ट खिलाड़ी रैंकिंग में एक पायदान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए जबकि रविंद्र जडेजा सात पायदान के लाभ से शीर्ष 10 गेंदबाजों में शामिल हुए।

Advertisment

जानिए जडेजा ने कैसा दिखाया खेल 

जडेजा नयी दिल्ली में आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 10 विकेट चटकाने के बाद नौवां स्थान हासिल करने में सफल रहे। वह सितंबर 2019 के बाद पहली बार शीर्ष 10 में पहुंचे हैं। चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शीर्ष 10 में शामिल एक अन्य भारतीय गेंदबाज हैं, वह पांचवें स्थान पर काबिज हैं। इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन सूची में शीर्ष पर हैं लेकिन आस्ट्रेलियाई कपतान पैट कमिंस दो पायदान के नुकसान से तीसरे स्थान पर खिसक गये हैं। अक्षर पटेल अपनी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत आल राउंडर सूची में शीर्ष पांच में शामिल हो गये जिसके शीर्ष पर जडेजा और अश्विन मौजूद हैं।

टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में लाबुशेन बरकरार

आस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर बरकरार हैं जिनके बाद स्टीव स्मिथ दूसरे और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम तीसरे स्थान पर हैं। भारत के ऋषभ पंत कार दुर्घटना के बाद अनिश्चित समय तक क्रिकेट से बाहर हैं लेकिन वह छठे स्थान पर कायम हैं जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपना सातवां स्थान बरकरार रखा है। इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप (23वें), हैरी ब्रुक (31वें) और बेन डकेट (38वें) तथा न्यूजीलैंड के टॉम ब्लंडेल (11वें) और डेवोन कॉनवे (17वें) ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल कर ली है।

r ashwin Ravichandran Ashwin ashwin ravichandran ashwin batting ravichandran ashwin best bowling ravichandran ashwin bowling ravichandran ashwin channel ravichandran ashwin wickets ashwin channel ashwin lockdown ashwin official channel ashwin world tour hello dubai ah ashwin ravi ashwin ravichandran ashwin biography ravichandran ashwin bowling tips ravichandran ashwin cricket ravichandran ashwin review ravichandran ashwin wife
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें