नई दिल्ली। भारत सरकार और माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter के बीच लगातार तकरार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को ट्विटर ने केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) का ट्विटर अकाउंट एक घंटे तक बंद कर दिया था। ट्विटर ने इस कार्रवाई के पीछे अमेरिका के डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट (Digital Millennium Copyright Act) के उल्लंघन का हवाला दिया है। ऐसे में लोग ये जानना चाहते हैं कि आखिर केंद्रीय मंत्री ने ट्विटर अकाउंट पर ऐसा क्या शेयर किया था कि उनका अकाउंट माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ने एक घंटे के लिए बंद कर दिया।
2007 के एक ट्विट को लेकर की गई कार्रवाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्विटर की तरफ से जो एक्शन लिया गया था वह 2007 से जुड़ा एक ट्वीट था। दरअसल, साल 2007 में रविशंकर प्रसाद ने विजय दिवस के मौके पर एआर रहमान (AR Rahman) के गाने ‘मां तुझे सलाम’ का वीडियो शेयर करते हुए एक कैप्शन लिखा था। गौरतलब है कि इस गाने का कॉपी राइट सोनी म्यूजिक के पास है। ऐसे में सोनी म्यूजिक ने इस गाने के इस्तेमाल को लेकर ट्विटर से शिकायत की थी। जिसके बाद ट्विटर ने डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्रवाई की।
सोनी ने ट्विटर को भेजा था नोटिस
बता दें कि सोनी म्यूजिक एंटरटेनमेंट ने ट्विटर को DMCA नोटिस भेजा था। DMCA यानी डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट, अमेरिका का एक कॉपीराइट कानून है। इसे साल 1998 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने लागू किया था। इस कानून का मकसद किसी भी तरह के कंटेंट जैसे ऑडियो, वीडियो और टेक्स्ट को चोरी होने से बचाना है।
ट्विटर ने म्यूजिक वीडियो को हटाया
सोनी म्यूजिक एंटरटेनमेंट ने ट्विटर से शिकायत करते हुए इस ट्वीट को हटाने के लिए कहा था। इसके बाद 24 मई को इस पूरे मामले की शिकायत इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ द फोटॉग्राफिक इंडस्ट्री यानी IFP से की गई थी। जिसके बाद 25 मई को एक घंटे के लिए रवि शंकर प्रसाद का अकाउंट एक घंटे के लिए लॉक कर दिया गया। साथ ही उस म्यूजिक वीडियो को भी ट्विटर से हटा दिया गया।