/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/0wWmrZFPmKeUvn1Sonline-video-cutter.com-ezgif.com-video-to-webp-converter.webp)
हाइलाइट्स
- फोन करने वाले ने बोला- मैं बिहार का रहने वाला हूं
- कॉलर ने कहा- बिहार आओगे तो गोली मार दूंगा
- यादव पर टिप्पणी नहीं- राम मंदिर गलत बनवाया
Ravi Kishan Death Threat: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर लोकसभा सीट से सांसद और भोजपुरी एक्टर रवि किशन को फोन पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। धमकी देने वाले व्यक्ति ने रवि किशन को अपना नाम, पता और वह किस जिले में रहता है पूरी जानकारी दी है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/0wWmrZFPmKeUvn1Sonline-video-cutter.com-ezgif.com-video-to-webp-converter-300x169.webp)
जानकारी के मुताबिक, रवि किशन को धमकी देने वाले व्यक्ति ने अपना नाम अजय कुमार यादव बताया है और कहा कि है मैं बिहार के आरा जिले के जवनियां गांव का रहने वाला हूं और अजय ने खुद को RJD उम्मीदवार और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव बताया है, और कहा है कि कहा- रवि किशन यादवों पर टिप्पणी करते हैं, इसलिए मैं उन्हें गोली मार दूंगा। चाहे मुझे फांसी हो जाए। मेरे पास पूरी कुंडली है, तुम लोगों ने राम मंदिर ग़लत बनवाया है।
रवि किशन के सचिव ने उठाया था फोन
बता दें कि रवि किशन का फोन उनके सचिव शिवम द्विवेदी ने उठाया था। सचिव ने बताया- मैंने कॉलर से कहा कि सांसद ने कभी किसी जाति या समुदाय पर कोई आपत्तिजनक बात नहीं कही है, तो वह और ज्यादा भड़क गया। उसने कहा- मुझे तुम्हारी हर गतिविधि की जानकारी है, जब चार दिन बाद बिहार आओगे तो जान से मार दूंगा।
रात में 11 बजे आया फोन
सांसद के सचिव ने बताया कि फोन गुरुवार रात लगभग 11 बजे आया था फोन करने वाले व्यक्ति ने सचिव शिवम द्विवेदी से पूछा कि आप सांसद कार्यालय से बात कर रहे हैं।​ उसे पर मैंने जवाब दिया कि हां मैं उनका निजी सचिव शिवम द्विवेदी बात कर रहा हूं। ​​​फोन पर बातचीत के दौरान आरोपी ने भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने राम मंदिर की जगह अस्पताल, चर्च बनाने की बात कही थी। आरोपी अजय यादव ने इस दौरान भगवान श्रीराम और राम मंदिर के बारे में भी आपत्तिजनक बातें भी कहीं। सचिव ने कहा कि पुलिस को जानकारी दे दी गई है, जांच जारी है।
Bihar Election 2025: चंदौली में GRP को मिली बड़ी कामयाबी, DDU जंक्शन से 24 लाख कैश पकड़ा, चुनाव में जा रहा था पैसा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsAppVideo2025-11-01at3.33.12PMonline-video-cutter.com-ezgif.com-optiwebp.webp)
उत्तर प्रदेश के चंदौली में चुनावी माहौल के बीच सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता देखने को मिल रही है। बिहार चुनाव को देखते हुए जीआरपी पुलिस ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर चेकिंग के दौरान एक अहम कार्रवाई की है। चेकिंग के दौरान 24 लाख 40 हज़ार रुपये के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक ने बताया कि वह वाराणसी से बिहार जा रहा था। पूरी खबर के लिंक पर क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें