Advertisment

Baal Shivaji: रवि जाधव करेंगे ‘बाल शिवाजी’ फिल्म का निर्देशन

Baal Shivaji: रवि जाधव करेंगे ‘बाल शिवाजी’ फिल्म का निर्देशन ravi-jadhav-to-direct-bal-shivaji

author-image
Bansal Desk
Baal Shivaji: रवि जाधव करेंगे ‘बाल शिवाजी’ फिल्म का निर्देशन

मुंबई। मराठा साम्राज्य की नींव डालने वाले वीर योद्धा छत्रपति शिवाजी की जयंती के अवसर पर उनके बाल जीवन पर फिल्म बनाने की घोषणा की गई है। ‘‘बाल शिवाजी’’ नामक इस फिल्म का निर्माण इरोज इंटरनेशनल, आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स, रवि जाधव फिल्म्स और लेजेंड स्टूडियोज मिल कर कर रहे हैं। फिल्म निर्माओं ने अनुसार यह फिल्म शिवाजी के जीवन के शुरुआती वर्षों 12 से 16, पर आधारित होगी‘‘जिसने उन्हें स्वराज की नींव डालने में मदद की।’’ रवि जाधव इसका निर्देशन करेंगे। जाधव को राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त मराठी फिल्म ‘बालगंधर्व’ और ‘नटरंग’के लिए पहचाना जाता है।

Advertisment

आठ वर्षों तक किया शोध

निर्देशक ने कहा कि फिल्म के लिए उन्होंने आठ वर्षों तक शोध किया है। उन्होंने एक बयान में कहा,‘‘ संदीप के साथ अचानक यह ख्याल आया,जिन्हें शौर्य की गाथा बताने के महत्व की समझ है। आखिरकार यह भारत में राज करने वाले महान शासकों में से एक को समर्पित है। यह यकीनन दुनिया भर में नौजवानों के लिए प्ररेणादायी साबित होगी।

जून में रिलीज होगी फिल्म

इरोज इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड (ईआईएमएल) के समूह कार्यकारी अधिकारी और कार्यकारी निदेशक प्रदीप द्विवेदी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि टीम एक बेहतरीन फिल्म तैयार करेगी। यह फिल्म जून में रिलीज होगी।

chhatrapati shivaji shivaji maharaj Chhatrapati Shivaji Maharaj baal shivaji bal shivaji bal shivaji children movie bal shivaji full movie bal shivaji marathi movie bal shivaji scenes chhatrapati shivaji (1977) chhatrapati shivaji old movie history of shivaji maharaj legend shivaji raja shivaji ravi jadhav shivaji shivaji maharaj movie shivaji maharaj palana shivaji maharaj songs shivaji maharaj status video veer shivaji battle veer shivaji show
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें