Advertisment

Raveena Tandon : वीडियो बनाने के लिए रवीना टंडन ने रोका बाघ का रास्ता, दहाड़ा बाघ, जांच के आदेश

author-image
Preeti Dwivedi
Raveena Tandon : वीडियो बनाने के लिए रवीना टंडन ने रोका बाघ का रास्ता, दहाड़ा बाघ, जांच के आदेश

भोपाल।  Raveena Tandon भोपाल के वन विहार में दूसरों को वन्य प्राणियो mp news के प्रति ज्ञान देने वाली रवीना टंडन satpuda tiger riserve अब खुद कुछ इसी मामले में फस गई हैं। बाघ का रास्ता रोकना उन्हें महंगा पड़ गया है। दरअसल रवीना टंडन ने सतपुड़ा के जंगल में बाघ को रोककर उसका वीडियो बनाया। जिसके बाद रवीना के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Advertisment

वीडियो बनाने के लिए रोका रास्ता —
रवीना अपनी फिल्म को लेकर एमपी आई हैं। जहां वे हाल ही सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के चूरना परिक्षेत्र में जंगल सफारी का मजा ले रही थीं। यहां पर उन्होंने वीडियो बनाने के लिए बाघ का रास्ता रोका था। इस वीडियो में जिप्सी से बाघ के बेहद करीब जाते नजर आ रही हैं। जहां बाघ ने गुस्से में आकर दहाड़ा था। इसके बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। अब ये वीडियो वायरल होने के बाद रवीना पर खुद सवाल खड़े हो गए हैं। जिसके बाद फील्ड डायरेक्टर ने डिप्टी डायरेक्टर को इसकी जांच के आदेश दिए हैं। तो इसके अलावा पीसीसीएफ ने पूरी रिपोर्ट तलब करने की भी बात कही है।

वन विहार के वीडियों पर उठाया था सवाल —
आपको बता दें बीते कुछ दिनों पहले ही रवीना टंडन ने भोपाल के वन विहार में बाघ के बाडे की जाली हिलाने और उस पर पत्थर मारने वाले लोगों का वीडियो वायरल कर सवाल उठाए थे। जिसके बाद वन विभाग द्वारा संबंधित लोगों के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे।

Advertisment

पीसीसीएफ ने दिए जांच के आदेश —
आपको बता दें इस मामले में पीसीसीएफ जेएस चौहान ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। उनका कहना है कि प्रारंभिक तौर पर यह पाया गया है कि रवीना टंडन ने बाघ को रोककर वीडियो बनाया है। जिसके बाद बाघ को गुस्सा आया है। मैंने पूरे मामले में डिप्टी डायरेक्टर को रिपोर्ट तलब की है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

MP Breaking News mp hindi news Raveena tandon satpuda tiger reserve
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें