Top Entertainment News: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन के पिता और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता रवि टंडन की जयंती के अवसर उनका स्मारक बनाया गया है.
जिसका उनकी बेटी रवीना टंडन ने अनावरण किया है. तो वहीं परिणीति चोपड़ा इम्तियाज अली की निर्देशित फिल्म ‘चमकीला’ मेें गाना गाने वाली है.
आज हम आपको फ़िल्मी जगत की 10 बड़ी ख़बरें बताएँगे.
‘चमकीला’ में 15 गाने गाएंगी परिणीति
परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह इम्तियाज अली की निर्देशित फिल्म ‘चमकीला’ मेें 15 गाने गाएंगी.
‘चमकीला’ पंजाबी लोक गायक अमर सिंह चमकीला की बायोपिक है.
जो अपने विद्रोही रवैये के लिए जाने जाते थे. परिणीति उनकी पत्नी और साथी गायिका अमरजोत कौर की भूमिका निभाएंगी, जबकि दिलजीत ‘चमकीला’ के किरदार में नजर आएंगे.
रवीना टंडन के पिता का स्मारक
प्रसिद्ध फिल्म निर्माता रवि टंडन की जयंती के अवसर पर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में उनके महत्वपूर्ण योगदान को मान्यता देने के लिए जुहू में स्वर्गीय रवि टंडन चौक के नामकरण समारोह का अनावरण किया गया.
जो की उनकी पत्नी वीना टंडन ने किया. इस दौरान उनकी बेटी रवीना टंडन भी मौजूद रहीं.
SRK का औरा सबसे अलग: निखिल
फेमस टीवी होस्ट निखिल चिनप्पा ने शाहरुख खान की तारीफ की है. निखिल ने हाल ही में कहा कि शाहरुख खान का औरा सबसे अलग है.
वो रियल लाइफ में भी शाहरुख खान की तरह ही रहते हैं. जब वो किसी महफिल में आते हैं, तो महसूस हो जाता है कि शाहरुख खान आए हुए हैं.
निखिल ने कहा कि शाहरुख अपने आस-पास लोगों का बहुत सम्मान करते हैं, भले ही वो किसी शख्स को ठीक से नहीं जानते होंगे, लेकिन उसे अच्छी तरह ट्रीट करते हैं.
‘दंगे’ फिल्म का ट्रेलर रिलीज
हर्षवर्धन राणे और एहान भट्ट की फिल्म ‘दंगे’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है.इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे, एहान भट्ट, निकिता दत्ता और टीजे भानू अहम किरदारों में दिखेंगे.
ट्रेलर में दोनों हीरो जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं..बिजॉय नांबियार इस फिल्म के डायरेक्टर हैं.
टी-सीरीज और रूक्स मीडिया के बैनर तले बनी ये फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
संबंधित खबर
नवाजुद्दीन सिद्दीकी को हुआ पछतावा
फिल्म पेट्टा में रजनीकांत के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आए थे. ये नवाज के करियर की पहली तमिल फिल्म थी.
हालिया इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया है कि इस फिल्म के लिए उन्हें फीस लेने का आज तक पछतावा है.
दरअसल, शूटिंग के वक्त उन्हें सिर्फ लिप-सिंक करना था….नवाज का मानना है कि उन्होंने ऐसे काम के लिए बेवजह फीस ली है. जिसमें उन्हें पता ही नहीं था कि वो क्या कर रहे हैं.
रणवीर सिंह बनेंगे ‘शक्तिमान’
बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर रणवीर सिंह जल्द ही शक्तिमान पर बन रही फिल्म में लीड रोल निभाने के लिए तैयार हैं.
बताया जा रहा है कि रणवीर इस फिल्म की शूटिंग अगले साल 2025 में शुरू करेंगे.
फिलहाल वो रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म सिंघम अगेन की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो जल्द ही पूरी होगी.
बच्चों को लेकर बोले सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी हाल ही में रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ मे अपने बच्चों के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि वो कैसे बेटी अथिया और बेटे अहान के एक्टिंग में करियर बनाने की बात सुनकर डर गए थे.
वो एक पिता होने के नाते इसके खिलाफ नहीं थे. लेकिन उनके मन में एक डर था कि क्या वो अपना फेलियर संभाल पाएंगे.
एक्टर ने कहा कि सक्सेस को संभालना आसान है…लेकिन अगर फेल हो गए हो तो उसे संभाल पाना बहुत मुश्किल होता है.
नोरा और बादशाह करेंगे कोलैबोरेशन !
सिंगर-रैपर बादशाद और एक्ट्रेस नोरा फतेही एक बार फिर कोलैबोरेशन करने वाले हैं. दोनों पहले भी ‘गर्मी’ सॉन्ग में साथ काम कर चुके हैं.
जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. अब खबर है कि दोनों जल्द ही एक नए प्रोजेक्ट ‘गर्मी क्लब’ पर काम शुरू करने वाले हैं.
‘पुराने गानों के रिमिक्स नहीं पसंद’
एक्टर-सिंगर राजेश जैस और एक्ट्रेस-सिंगर रुप्शा मुखर्जी इन दिनों अपने लेटेस्ट वीडियो सॉन्ग को लेकर चर्चा में हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान राजेश ने बताया कि उन्हें पुराने गानों के रिमिक्स पसंद नहीं आते हैं.
वो रिमिक्स गानों से कनेक्ट नहीं कर पाते हैं. उनका मानना है कि ओरिजनल गानों को ओरिजनल (Top Entertainment News) ही रहने देना चाहिए.
जॉनी लीवर ने की शाहरुख की तारीफ
मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर ने 90 के दशक (Top Entertainment News) की कई फिल्मों में शाहरुख खान के साथ काम किया है.
अब एक इंटरव्यू में उन्होंने शाहरुख के बारे में बात करते हुए कहा, “हमने जब साथ में बाजीगर में काम किया था तब मैं शाहरुख से ज्यादा फेमस था.
शूटिंग के दौरान भी लोग मुझे ज्यादा जानते थे. मैं तब एक स्टार हुआ करता था. लेकिन वो आदमी अपनी मेहनत से इस मुकाम तक पहुंचा है”.