Advertisment

Top Entertainment News: रवीना टंडन ने पिता के स्मारक का किया अनावरण, जानिए फिल्मीं जगत की बड़ी खबरें

Top Entertainment News: बॉलीवुड मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन के पिता और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता रवि टंडन की जयंती के अवसर स्मारक बनाया गया है.

author-image
Manya Jain
Top Entertainment News: रवीना टंडन ने पिता के स्मारक का किया अनावरण, जानिए फिल्मीं जगत की बड़ी खबरें

Top Entertainment News: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन के पिता और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता रवि टंडन की जयंती के अवसर उनका स्मारक बनाया गया है.

Advertisment

जिसका उनकी बेटी रवीना टंडन ने अनावरण किया है. तो वहीं परिणीति चोपड़ा इम्तियाज अली की निर्देशित फिल्म 'चमकीला' मेें गाना गाने वाली है.

आज हम आपको फ़िल्मी जगत की 10 बड़ी ख़बरें बताएँगे.

   'चमकीला' में 15 गाने गाएंगी परिणीति

Chamkila Parineeti Chopra Will Sing 15 Songs In Imtiaz Ali Diljit Dosanjh Film Fans Excited With Announcement - Entertainment News: Amar Ujala - Chamkila:इम्तियाज अली की 'चमकीला' में 15 गाने गाएंगी परिणीति

परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह इम्तियाज अली की निर्देशित फिल्म 'चमकीला' मेें 15 गाने गाएंगी.

'चमकीला' पंजाबी लोक गायक अमर सिंह चमकीला की बायोपिक है.

जो अपने विद्रोही रवैये के लिए जाने जाते थे. परिणीति उनकी पत्नी और साथी गायिका अमरजोत कौर की भूमिका निभाएंगी, जबकि दिलजीत 'चमकीला' के किरदार में नजर आएंगे.

Advertisment

    रवीना टंडन के पिता का स्मारक

yuj

प्रसिद्ध फिल्म निर्माता रवि टंडन की जयंती के अवसर पर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में उनके महत्वपूर्ण योगदान को मान्यता देने के लिए जुहू में स्वर्गीय रवि टंडन चौक के नामकरण समारोह का अनावरण किया गया.

जो की उनकी पत्नी वीना टंडन ने किया. इस दौरान उनकी बेटी रवीना टंडन भी मौजूद रहीं.

   SRK का औरा सबसे अलग: निखिल

सिर्फ ब्रश करते वक्त रियल होते हैं शाहरुख खान? निखिल चिनपा ने प्याज से की SRK की तुलना, बोले- उनमें इतनी परतें हैं… | Jansatta

फेमस टीवी होस्ट निखिल चिनप्पा ने शाहरुख खान की तारीफ की है. निखिल ने हाल ही में कहा कि शाहरुख खान का औरा सबसे अलग है.

Advertisment

वो रियल लाइफ में भी शाहरुख खान की तरह ही रहते हैं. जब वो किसी महफिल में आते हैं, तो महसूस हो जाता है कि शाहरुख खान आए हुए हैं.

निखिल ने कहा कि शाहरुख अपने आस-पास लोगों का बहुत सम्मान करते हैं, भले ही वो किसी शख्स को ठीक से नहीं जानते होंगे, लेकिन उसे अच्छी तरह ट्रीट करते हैं.

   'दंगे' फिल्म का ट्रेलर रिलीज

Dange Trailer: कॉलेज की गुटबाजी भिड़ंत Harshvardhan Rane की 'दंगे', John abraham ने लॉन्च किया ट्रेलर - John abraham launch harshvardhan rane ehan bhat starring dange the film trailer watch video

हर्षवर्धन राणे और एहान भट्ट की फिल्म 'दंगे' का ट्रेलर रिलीज हो गया है.इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे, एहान भट्ट, निकिता दत्ता और टीजे भानू अहम किरदारों में दिखेंगे.

Advertisment

ट्रेलर में दोनों हीरो जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं..बिजॉय नांबियार इस फिल्म के डायरेक्टर हैं.

टी-सीरीज और रूक्स मीडिया के बैनर तले बनी ये फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

संबंधित खबर 

Entertainment Top 10 News 14 Feb: सिद्धार्थ ने फिल्मी अंदाज में किया प्रपोज, बाफ्टा अवॉर्ड्स में प्रजेंटर बनेंगी दीपिका

    नवाजुद्दीन सिद्दीकी को हुआ पछतावा

Bollywood Actor Nawazuddin Siddiqui Reveals He Felt Guilty For Taking Money For Rajinikanth Film Petta - Amar Ujala Hindi News Live - Nawazuddin Siddiqui:नवाजुद्दीन ने क्यों बोला ऐसा? नहीं लेना चाहिए था

फिल्म पेट्टा में रजनीकांत के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आए थे. ये नवाज के करियर की पहली तमिल फिल्म थी.

हालिया इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया है कि इस फिल्म के लिए उन्हें फीस लेने का आज तक पछतावा है.

दरअसल, शूटिंग के वक्त उन्हें सिर्फ लिप-सिंक करना था....नवाज का मानना है कि उन्होंने ऐसे काम के लिए बेवजह फीस ली है. जिसमें उन्हें पता ही नहीं था कि वो क्या कर रहे हैं.

   रणवीर सिंह बनेंगे 'शक्तिमान'

Shaktimaan Movie: रणवीर सिंह बनेंगे शक्तिमान, करेंगे लोगों की यादें ताज़ा - VNM TV News

बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर रणवीर सिंह जल्द ही शक्तिमान पर बन रही फिल्म में लीड रोल निभाने के लिए तैयार हैं.

बताया जा रहा है कि रणवीर इस फिल्म की शूटिंग अगले साल 2025 में शुरू करेंगे.

फिलहाल वो रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म सिंघम अगेन की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो जल्द ही पूरी होगी.

   बच्चों को लेकर बोले सुनील शेट्टी

Sunil Shetty worried about his kids Athiya and Ahan, Says- Every industry kid is called a druggie | बच्चों को लेकर चिंता में अन्ना: सुनील शेट्टी ने कहा- इंडस्ट्री के हर स्टार

सुनील शेट्टी हाल ही में रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ मे अपने बच्चों के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि वो कैसे बेटी अथिया और बेटे अहान के एक्टिंग में करियर बनाने की बात सुनकर डर गए थे.

वो एक पिता होने के नाते इसके खिलाफ नहीं थे. लेकिन उनके मन में एक डर था कि क्या वो अपना फेलियर संभाल पाएंगे.

एक्टर ने कहा कि सक्सेस को संभालना आसान है...लेकिन अगर फेल हो गए हो तो उसे संभाल पाना बहुत मुश्किल होता है.

   नोरा और बादशाह करेंगे कोलैबोरेशन !

Nora Fatehi and Badshah will collaborate once again | नोरा फतेही और बादशाह फिर करेंगे कोलैबोरेशन: 'गर्मी' सॉन्ग की सक्सेस के बाद अब 'गर्मी क्लब' में साथ नजर आएंगे ...

सिंगर-रैपर बादशाद और एक्ट्रेस नोरा फतेही एक बार फिर कोलैबोरेशन करने वाले हैं. दोनों पहले भी ‘गर्मी’ सॉन्ग में साथ काम कर चुके हैं.

जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. अब खबर है कि दोनों जल्द ही एक नए प्रोजेक्ट ‘गर्मी क्लब’ पर काम शुरू करने वाले हैं.

    'पुराने गानों के रिमिक्स नहीं पसंद'

Don't like remixes of old songs- Rajesh Jais | पुराने गानों के रिमिक्स पसंद नहीं है- राजेश जैस: बोले- बच्चों को वीडियो सॉन्ग दिखाने में डर रहा था, 'ओ सांवरे' गाने से

एक्टर-सिंगर राजेश जैस और एक्ट्रेस-सिंगर रुप्शा मुखर्जी इन दिनों अपने लेटेस्ट वीडियो सॉन्ग को लेकर चर्चा में हैं.

एक इंटरव्यू के दौरान राजेश ने बताया कि उन्हें पुराने गानों के रिमिक्स पसंद नहीं आते हैं.

वो रिमिक्स गानों से कनेक्ट नहीं कर पाते हैं.  उनका मानना है कि ओरिजनल गानों को ओरिजनल (Top Entertainment News) ही रहने देना चाहिए.

   जॉनी लीवर ने की शाहरुख की तारीफ

Johnny Lever praised Shahrukh Khan, Says He is the most Hardworking actor comedian had ever seen | जॉनी लीवर ने की शाहरुख खान की तारीफ: बोले- उसके जैसा मेहनती इंसान नहीं देखा,

मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर ने 90 के दशक (Top Entertainment News) की कई फिल्मों में शाहरुख खान के साथ काम किया है.

अब एक इंटरव्यू में उन्होंने शाहरुख के बारे में बात करते हुए कहा, "हमने जब साथ में बाजीगर में काम किया था तब मैं शाहरुख से ज्यादा फेमस था.

शूटिंग के दौरान भी लोग मुझे ज्यादा जानते थे. मैं तब एक स्टार हुआ करता था. लेकिन वो आदमी अपनी मेहनत से इस मुकाम तक पहुंचा है".

Raveena tandon parineeti chopra sam bahadur raveena tandon father ravi tandon Johny Lever sam manekshaw Raveena Tandon pics today top 10 entertainment news top 10 entertainment news top 10 entertainment news in hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें