/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Website-Thumb-011-19-3.jpg)
Raveena Tandon Padma Shri Award: वैसे तो कई सेलेब्स को देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा जा चुका है वहीं पर हाल ही में एक्ट्रेस रवीना टंडन को बड़ी उपलब्धि मिली है जिसके साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्म श्री अवॉर्ड से नवाजा है। इस मौके पर एक्ट्रेस पारंपरिक लुक में नजर आई तो वहीं पर इसका वीडियो सामने आ रहा है।
सामने आया ये वीडियो
आपको बताते चलें कि, यहां पर ट्वीटर अकाउंट के जरिए वीडियो शेयर हुआ है जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक्ट्रेस रवीना टंडन को पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित करती नजर आ रही हैं तो वहीं पर वीडियो में एक्ट्रेस साड़ी पहनकर ट्रेडिशनल लुक में पहुंची हैं।
https://twitter.com/i/status/1643603398921527297
सामाजिक कार्यों में रहती है सक्रिय
यहां पर बात करें तो, एक्ट्रेस अभी तक 100 से ज्यादा फिल्मों काम कर चुकी हैं तो वहीं पर फिल्म इंडस्ट्री के अलावा सामाजिक कामों में भी सक्रिय तौर पर भूमिका निभा रही है। वह बच्चों के अधिकार, महिला सशक्तिकरण और शिक्षा जैसे सामाजिक मुद्दों में सक्रिय रूप से शामिल रही हैं. वह 'रवीना टंडन फाउंडेशन' की संस्थापक भी हैं, जो मुख्य धारा से वंचित बच्चों को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा देने का काम करती है। आगे अब रवीना टंडन बहुत जल्द 'घुड़चढ़ी' में दिखेंगी, जो एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है. इसमें वह संजय दत्त के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें