Advertisment

Rasha Photos: रवीना टंडन की बेटी राशा हैं मां जैसी ग्‍लैमरस, खूबसूरती में छोड़ती हैं एक्‍ट्रेस को पीछे, देखें पिक्‍चर्स

Raveena Tendon Daughter Rasha Photos: 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अपनी खूबसूरती की वजह से हमेशा फैंस

author-image
Aman jain
Rasha Photos: रवीना टंडन की बेटी राशा हैं मां जैसी ग्‍लैमरस, खूबसूरती में छोड़ती हैं एक्‍ट्रेस को पीछे, देखें पिक्‍चर्स

Raveena Tendon Daughter Rasha Photos: 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अपनी खूबसूरती की वजह से हमेशा फैंस का ध्‍यान खींच लेती हैं।

Advertisment

बॉलीवुड में ऐसा कोई नहीं होगा जो रवीना को नहीं जानता। रवीना की बेटी राशा ने पिछले साल ही अपनी ग्रेजुएशन की थी।

publive-image

राशा थडानी ने धीरूभाई इंटरनेशनल स्‍कूल से पढ़ाई की है। स्‍कूली पढ़ाई करने बाद इन्‍होंने अपना कॉलेज भी पूरा कर लिया यानी राशा (Raveena Tendon Daughter Rasha Photos)  ग्रेजुएट भी हो चुकी हैं।

publive-image

राशा का जन्‍म 16 मार्च को हुआ था। राशा (Raveena Tendon Daughter Rasha Photos) हमेशा अपना बर्थडे शानदार तरीके से सेलिब्रेट करती हैं। राशा अक्‍सर सोशल मीडिया पर पिक्‍चर्स शेयर करती रहती हैं।

Advertisment

publive-image

राशा अपनी खूबसूरती के मामले में काफी आगे हैं। इंडियन के साथ-साथ वेस्‍टर्न आउटफिट में राशा सबका दिल जीत लेती हैं।

publive-image

राशा‍ बिल्‍कुल अपनी मां रवीना की परछाई हैं। दोनों मां बेटी का चेहरा काफी मिलता भी है।

publive-image

राशा ने कई बार बताया है कि वे अपनी मां से बेहद प्‍यार करती हैं। सोशल मीडिया पर राशा काफी ज्‍यादा एक्टिव रहती हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Raincoat Buying Tips: बारिश के मौसम में रेनकोट खरीदते समय रखें इन बातों का खास ध्‍यान, जिससे आप नहीं होंगे परेशान

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें