Advertisment

Raveena Tandon Bhopal : जब रवीना ने खाया भोपाली समोसा, की ई-रिक्शा की सवारी

author-image
deepak
Raveena Tandon Bhopal : जब रवीना ने खाया भोपाली समोसा, की ई-रिक्शा की सवारी

Actress Raveena Tandon Bhopal : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन इन दिनों मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के मौसम का लुफ्त उठा रही है। हालांकि रवीना एक मामले को लेकन विवादों में भी आ गई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। भले ही रवीना टंडन विवादों में हो, लेकिन वह अपने फैंस के बीच सुर्खियों में बनी रहती है। रवीना भोपाल की सड़कों पर एंजॉय करती हुई स्पॉट हुई है।

Advertisment

खाए समोसे, की ई-रिक्शा की सवारी

रवीना टंडन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रवीना विंदास होकर भोपाल की सड़को पर घूम रही है। वीडियो में रवीना स्कूटी भी चलाती दिखाई दे रही है। वीडियो में रवीना काफी खुश और नटखट नजर आ रही है। वीडियो में रवीना एक दुकान पर समोसे का लुफ्त उठाती दिखाई दे रही है। इसके बाद वो भोपाल की सैर करते नजर आती हैं। इस दौरान रवीना शहर की कुछ महिलाओं से भी मिलती है, उनके साथ फोटो लेती है, उन्हें ऑटोग्राफ भी देती हैं।

वीडियो में रवीना टंडन कुछ लोगों के साथ ई-रिक्शा की सवारी भी करती दिख रही हैं। रवीना टंडन ने वीडियो शेयर करने के साथ साथ भोपाल की खुबसूरती को लेकर लिखा है कि “भोपाल में रहने की खुशी, हर पल प्यार करने वाले लोगों की गर्मजोशी। सत्कार और प्यार भोपाल वालों के जैसा कोई नहीं करता। वीडियो में अभिनेत्री के साथ कुछ और लोग भी नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये लोग क्रू मेंबर्स के सदस्य है।

Advertisment
Raveena tandon Raveena tandon news Raveena Tondon raveena tandon movies raveena tandon family actress raveena tandon raveena tandon bhopal raveena tandon bhopal van vihar news raveena tandon films raveena tandon ka raveena tandon news hindi raveena tandon news in hindi today raveena tandon son raveena tandon songs raveena tandon tiger raveena tandon tweet raveena tandon twitter raveena tandon van vihar bhopal raveena tandon van vihar tiger
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें