भोपाल। फिल्म एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon Bhimbetka) पिछले कुछ माह से मध्य प्रदेश में धार्मिक और पर्यटन स्थलों की सैर कर रही है। कभी वो भोपाल की गालियों में तो कभी कोई नेशनल पार्क में।हाल ही में फिल्म एक्ट्रेस उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए थे। अब रवीना टंडन भोपाल के पास स्थित भीम बेटिका पर्यटन स्थल पहुंची।
खुबसूरती को निहारा
पर्यटन स्थल पर पहुंचकर रवीना टंडन ने यहां की खुबसूरती को निहारा और अपने साथियों के साथ चट्ठानों में बैठकर तस्वीरें भी खिंचाई। रवीना यह तस्वीरें और वीडियो खुद अपने ट्वीट पर शेयर किया है। । रवीना ने पूर्वजों के स्थान भीम बैटका भी देखा । भीम बेटका देखने के बाद उन्होंने ट्वीट किया और लिखा कि हमारे पूर्वजों की कलाकृति को देखकर दिन अच्छा बीता। कुछ तो 10 हजार साल पुराने।
मध्य प्रदेश टूरिज्म विभाग की तारीफ भी की
रवीना टंडन ने अपने ट्वीट में मध्य प्रदेश टूरिज्म विभाग की तारीफ भी की। तारीफ करते हुए उन्होंने लिखा है कि यह भीम बेटका विरासत स्थल को साफ रखने के साथ.साथ हमारे पूर्वजों की पवित्रता,शांति बनाए रखती है।
सीएम शिवराज ने किया रीट्वीट
रवीना टंडन ने एक ट्वीट किया है जिसमें वो अपनी तस्वीरें और वीडियो खुद शेयर किया है। रवीना टंडन के इस ट्वीट को सीएम शिवराज ने रीट्वीट किया।
जरूर पढ़ें Raveena Tandon : वीडियो बनाने के लिए रवीना टंडन ने रोका बाघ का रास्ता, दहाड़ा बाघ, जांच के आदेश