Advertisment

छत्‍तीसगढ़ में रावण दहन: बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन आज, राजधानी में इन सड़कों पर जाने से बचें

Ravan Dahan in Chhattisgarh: बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन आज, राजधानी में इन सड़कों पर जाने से बचें

author-image
Sanjeet Kumar
dahen of Ravana in Chhattisgarh

dahen of Ravana in Chhattisgarh

Ravan Dahan in Chhattisgarh: छत्‍तीसगढ़ में आज जगह-जगह दशहरा पर्व मनाया जा रहा है। इस पर्व के मौके पर प्रदेश के हर शहर में रावण दहन होगा। देशभर के साथ छत्तीसगढ़ में भी बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन होगा। इसी को लेकर आयोजन समितियों ने अलग-अलग शहरों में रावण का पुतला तैयार कराया है।

Advertisment

इसी के चलते कोरबा में 105 फीट ऊंचा पुतला रावण (Ravan Dahan in Chhattisgarh) का तैयार किया गया है, जिसे शाम के समय में जलाया जाएगा। इसी के साथ ही रायपुर के WRS मैदान में 101 फीट ऊंचे पुतले का दहन किया जाएगा। प्रदेश के हर शहर में आज बुराई के प्रतीक रावण का दहन किया जाएगा।

सीएम साय कार्यक्रम में होंगे शामिल

Ravan Dahan in Chhattisgarh<br />

रायपुर शहर की करीब सभी आयोजन समिति आतिशबाजी, रामलीला मंचन (Ravan Dahan in Chhattisgarh) का कार्यक्रम कर रही है। प्रदेश में भगवान राम को भांजा (छत्तीसगढ़ी में भांचा) मानते हैं। जहां उनकी पूजा के बाद रावण के पुतले का दहन किया जाएगा।

इस दौरान राज्यपाल रामेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय WRS मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। जहां प्रदेश का सबसे बड़ा रावण पुतला दहन कार्यक्रम होगा। जहां कोलकाता की टीम आतिशबाजी करेगी और अपनी कला भी दिखाएगी।

Advertisment

इन इलाकों में रहेगा जाम

रावण दहन और दुर्गा विसर्जन (Ravan Dahan in Chhattisgarh) के चलते आज शाम 4 बजे से देर रात एक दर्जन से ज्यादा प्रमुख सड़कों पर भीड़ ज्‍यादा रहेगी। ट्रैफिक के कारण इन इलाकों में जाम जैसे हालात रहेंगे। इन मार्गों में भाठागांव से मठपारा चौक और डीआरएम ऑफिस से डब्ल्यूआरएस कॉलोनी की ओर जाने वाली रोड प्रमुख हैं। जहां शहर के बड़े कार्यक्रम होंगे।

इन मार्गों पर से भी जाने से बचें

Ravan Dahan in Chhattisgarh

रावण दहन (Ravan Dahan in Chhattisgarh) और और विसर्जन कार्यक्रम के दौरान शंकर नगर चौक व रांवाभाठा बीरगांव में बड़ा कार्यक्रम होने के चलते इस इलाके के मार्ग भी प्रभावित रहेंगे। जहां शाम के समय में जाम की संभावना रहेगी। ट्रैफिक पुलिस ने यहां आने वाली सड़कों का ट्रैफिक डायवर्ट किया है। शाम 4 बजे के बाद कार्यक्रम स्थल जाने वाले वाहनों को ही एंट्री मिलेगी।

आयोजन के खत्‍म होने के एक घंटे तक नो एंट्री

इन आयोजन स्‍थलों के आसपास के जो भी मार्ग प्रभावित रहेंगे, जहां ट्रैफिक का दबाव अधिक रहेगा। उन मार्गों पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंध (Ravan Dahan in Chhattisgarh) रहेगा। भारी वाहनों का प्रवेश पर प्रतिबंध आयोजन समाप्ति के एक घंटे बाद तक रहेगा। डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में 20 हजार से ज्यादा लोगों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है, जहां अभी से लोग पहुंचना शुरू हो गए हैं। राज्यपाल और मुख्यमंत्री इसी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Advertisment

शाम से बढ़ जाएगा ट्रैफिक

Ravan Dahan in Chhattisgarh

आयोजन (Ravan Dahan in Chhattisgarh) स्थल आने जाने वाली रोड पर शाम के समय से ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाएगा। इसके चलते फाफाडीह चौक तक जाम जैसे हालात रहेंगे। अफसरों ने जानकारी दी कि डब्ल्यूआरएस कॉलोनी जाने वाले डीआरएम ऑफिस से होकर ब्रिज के नीचे से भेजा जाएगा। डब्लूआरएस मैदान में स्कूल के सामने और उसके आस-पास खाली मैदान में पार्किंग होगी।

ट्रैफिक ऐसे डायवर्ट करेंगे

ओवरब्रिज (Ravan Dahan in Chhattisgarh) के नीचे हर साल इस तरह के आयोजन के दौरान लंबा जाम लगता है। ऐसे में रावण दहन के बाद ट्रैफिक डायवर्ट पुलिस के द्वारा किया जाएगा। भनपुरी से आने वालों को श्रीनगर, गुढ़ियारी की ओर भेजा जाएगा।

शहर से भनपुरी की ओर जाने वाले ओवरब्रिज से भेजा जाएगा। रावणभाठा भाठागांव, बीटीआई मैदान शंकर नगर, सप्रे शाला मैदान, समता कॉलोनी, रांवाभाठा बीरगांव और दलदल सिवनी में भी बड़ा कार्यक्रम है। आयोजन स्थल के आसपास की सड़कों में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।

Advertisment

कोरबा में सबसे बड़े रावण का दहन

Ravan Dahan in Chhattisgarh<br />

छत्‍तीसगढ़ (Ravan Dahan in Chhattisgarh) के कोरबा में सबसे बड़े रावण का दहन होगा। जहां दर्री स्थित लाल मैदान में 105 फीट के रावण का दहन किया जाएगा। इस पुतले के निर्माण में 95 हजार रुपए की राशि खर्च की जाएगी। यहां पर पिछले 50 सालों से रावण का दहन किया जाता रहा है।

101 फीट ऊंचे रावण का दहन रायपुर में

रायपुर (Ravan Dahan in Chhattisgarh) में शाम 5 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा। WRS कॉलोनी में होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन भी अलर्ट है। जहां शनिवार दोपहर तक रावण पुतले को अंतिम रूप दिया गया है। यहां 101 फीट के रावण का पुतला तैयार किया गया। वहीं मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले की ऊंचाई भी 85-85 फीट की है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ अखिल भारतीय वन खेलकूद महोत्सव: 3 हजार खिलाड़ियों से मिलेंगे सूर्यकुमार यादव, मनु भाकर; 16 से 22 तक प्रतियोगिता

बिलासपुर पुलिस ग्राउंड में पुतले का दहन

बिलासपुर के पुलिस ग्राउंड (Ravan Dahan in Chhattisgarh) समेत शहर में लगभग 10 से ज्‍यादा स्‍थानों पर 55-60 फीट के रावण दहन किए जाएंगे। इसको लेकर आयोजन स्‍थल पर तैयारियां तेज कर दी गई है। जहां जमकर आतिशबाजी की जाएगी। शहर के गांधी चौक व अन्‍य चौक-चौराहों पर रावण बिक रहे हैं, जहां से छोटे रावण भी जमकर बिक रहे हैं।

रायगढ़ में 50 फीट तक के रावण

रायगढ़ में भी अलग-अलग स्‍थानों पर रावण का दहन होगा। शहर में रात 8 बजे के बाद रावण दहन कार्यक्रम शुरू होगा। यहां इस बार कम्प्यूटराइज्ड आतिशबाजी देखने को मिलेगी। यहां रामलीला मैदान में 50 फीट के रावण का दहन होगा। यहां रावण दहन का 58वां साल है।

ये खबर भी पढ़ें: रामगढ़ पहाड़ी पर सीता बेंगरा गुफा: भगवान राम और सीता के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, जानें क्‍या है यहां का इतिहास

raipur news chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG Politics छत्‍तीसगढ़ में रावण दहन raipur trafice Ravan Dahan in Chhattisgarh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें