नई दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने जोधपुर के एक सरकारी अस्पताल में चूहों द्वारा मरीज़ों के पैरों पर काटने की कथित घटना को लेकर मंगलवार को राजस्थान सरकार को नोटिस जारी किया।
मरीजों के पैरों को चुहें ने कुतरा
NHRC ने कहा कि बताया जा रहा है कि चूहों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि यहां के मनोरोग विभाग के वार्ड सी में चूहों ने चार मरीजों को काट लिया है।
इसमें कहा गया है कि एनएचआरसी ने मीडिया में आई एक खबर का स्वत: संज्ञान लिया है, जिसमें कहा गया है कि जोधपुर में सरकारी मथुरा दास माथुर अस्पताल (MDMH) में चूहों द्वारा मरीजों के पैरों पर काटने की घटनाएं हुई हैं।
चिकित्सा देखभाल के अधिकार के उल्लंघन
आयोग ने कहा कि अगर खबर सच है, तो यह रोगियों के स्वास्थ्य और चिकित्सा देखभाल के अधिकार के उल्लंघन का संकेत देती है, जो उसके लिए चिंता का विषय है।
बयान में कहा गया है कि एनएचआरसी ने राजस्थान के मुख्य सचिव को नोटिस जारी चार हफ्तों में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है, जिसमें एमडीएमएच, जोधपुर में मरीजों की शिकायतों को दूर करने के लिए उठाए जा रहे या उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी भी शामिल हो। आयोग ने अस्पताल के अधीक्षक को भी नोटिस जारी किया है।
ये भी पढ़ें :
Aamir Khan Biopic: एक बार फिर आमिर-हिरानी की जोड़ी मचाएंगी धमाल, आने वाली है ‘3 इडियट्स’ जैसी फिल्म
Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad: सभी शैक्षणिक संस्थान रहेंगे बंद, एबीवीपी ने किया आह्वान
Bollywood News: अमेरिका में शूटिंग के दौरान चोटिल होने के बाद शाहरुख खान पहुंचे मुंबई, यहां पढ़ें