Ratlam CM Rise School: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के विनोबा सीएम राइज स्कूल ने विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार 2024 में नवाचार श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल किया है और अब यह विश्व स्तर पर सर्वश्रेष्ठ स्कूल की दौड़ में है। लंदन स्थित टी-4 एजुकेशन संस्था द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित पुरस्कार में विनोबा सीएम राइज स्कूल ने टॉप 3 में स्थान प्राप्त किया है।
सीएम ने दी बधाई
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विनोबा सीएम राइज स्कूल की ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप ने विद्यालय पहुंचकर शिक्षकों और विद्यार्थियों को सम्मानित किया। स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि सीएम राइज विनोबा स्कूल रतलाम को नवाचार श्रेणी में मान्यता मिलना हमारे लिए गर्व का विषय है ये स्कूल जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षण की दिशा में एक नए युग की शुरुआत करता है।
शिवराज सिंह चौहान ने शुरू की थी पहल
मध्य प्रदेश में सीएम राइज स्कूलों की पहल पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुरू की थी। इसका उद्देश्य विद्यालयों को विश्व स्तर पर उत्कृष्टता के केंद्रों में बदलने के लिए शुरू की गई है। इसका उद्देश्य नवाचारी तरीकों और सामुदायिक सहभागिता से उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करना है, ताकि बच्चे 21वीं सदी के कौशल से सज्जित होकर चुनौतियों का सामना कर सकें। स्कूल शिक्षा मंत्री ने इस उपलब्धि में योगदान देने वालों को बधाई दी है।
इन देशों के स्कूलों से था कॉम्प्टिशन
विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार में यूएसए, यूके, स्पेन, ब्राजील, केन्या और थाईलैंड जैसे देशों के स्कूलों के साथ मध्य प्रदेश के रतलाम जिले का विनोबा सीएम राइज स्कूल भी शीर्ष फाइनलिस्ट में शामिल हुआ है। लंदन की टी-4 एजुकेशन संस्था द्वारा यह पुरस्कार उन स्कूलों को दिया जाता है जिन्होंने शिक्षा में उत्कृष्टता और नवाचार के लिए अद्वितीय नेतृत्व दिखाया है। इस पुरस्कार के लिए तीन चरणों की मूल्यांकन प्रक्रिया होती है, जिसमें वैश्विक विशेषज्ञ शामिल होते हैं। विनोबा सीएम राइज स्कूल ने नवाचार श्रेणी में 10,000 अमेरिकी डॉलर का पुरस्कार जीतने की दौड़ में अपनी जगह बनाई है।
यह भी पढ़ें: Bilaspur High Court: चीफ जस्टिस ने DJ की तेज आवाज को लेकर जताई नाराजगी, दुर्ग की घटना पर कहा- कानून से बड़ा कोई नहीं