Advertisment

Ratlam में नाबालिग बच्चों की पिटाई वाले वीडियो पर घमासान: महबूबा मुफ्ती की बेटी ने कर दी ये टिप्पणी

Ratlam Viral Video Iltija Mufti: Ratlam में नाबालिग बच्चों की पिटाई वाले वीडियो पर घमासान: महबूबा मुफ्ती की बेटी ने कर दी ये टिप्पणी

author-image
Rohit Sahu
Ratlam में नाबालिग बच्चों की पिटाई वाले वीडियो पर घमासान: महबूबा मुफ्ती की बेटी ने कर दी ये टिप्पणी

Ratlam Viral Video Iltija Mufti: मध्य प्रदेश के रतलाम से सामने आए एक आपत्तिजनक वीडियो में धार्मिक नारे लगवाने के मामले ने जम्मू-कश्मीर तक विवाद को बढ़ा दिया है। वीडियो देखने के बाद जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने सोशल मीडिया पर हिंदुत्व के खिलाफ टिप्पणी की। इल्तिजा मुफ्ती ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "हिंदुत्व एक बीमारी है," और आगे यह भी कहा कि इस सब को देखकर भगवान राम भी अपना सिर शर्म से झुका लेंगे। हाल ही में रतलाम का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें मुस्लिम बच्चों को चप्पलों से पीटा जा रहा था और उन्हें जबरन जय श्रीराम कहने के लिए मजबूर किया जा रहा था।

Advertisment
यह सब देख राम भी झुका लेंगे सिर

https://twitter.com/IltijaMufti_/status/1865338329065193646

इल्तिजा मुफ्ती ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, "यह सब देखकर भगवान राम भी अपना सिर शर्म से झुका लेंगे।" इल्तिजा ने रतलाम का वायरल वीडियो शेयर किया था, जिसमें नाबालिग मुस्लिम बच्चों को चप्पलों से मारा जा रहा था। उनके मुताबिक, इन बच्चों को इसलिए मारा जा रहा था क्योंकि उन्होंने राम का नाम लेने से मना कर दिया था। इसके बाद इल्तिजा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "'हिंदुत्व' एक बीमारी है।"

आरोपी भी नाबालिग

माणकचौक पुलिस ने तीन बच्चों से मारपीट कर उन्हें धार्मिक नारे लगवाने का वीडियो बनाने वाले 15 वर्षीय नाबालिग को हिरासत में लिया। उसे बाल न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया। थाना प्रभारी सुरेंद्र गडरिया की अगुआई में पुलिस टीम ने आरोपितों की तलाश शुरू की और वीडियो के आधार पर मारपीट करने और नारे लगवाने वाले 16 वर्षीय किशोर को 6 दिसंबर को हिरासत में लिया। उसे भी बाल न्यायालय में पेश कर बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया। उसकी पूछताछ से वीडियो बनाने वाले सहआरोपित 15 वर्षीय किशोर की जानकारी मिली, जिसके बाद रविवार को उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

क्या था मामला

मामला 3 दिन पुराना है। जो अमृत सागर बगीचा क्षेत्र से सामने आया है। घटना में शामिल बच्चे 6, 11 और 13 साल के थे, जो एक-डेढ़ माह पहले घूमने के लिए अमृत सागर बगीचा क्षेत्र गए थे। उन्हें निर्माणाधीन झूला स्थल के पास बैठे हुए देखकर कुछ अन्य लड़कों ने आकर उनसे उनके नाम पूछे और गालीगलोच कर थप्पड़ों व चप्पल से मारपीट की। इस दौरान उन्हें पिटते हुए उनसे जय श्री राम नारे लगवाए गए और जान से मारने की धमकी दी गई। घटना का वीडियो भी बनाया गया, वीडियो वायरल होने के बाद मामला उजागर हुआ। तीनों बच्चे डर के कारण किसी को कुछ नहीं बताया था और घर चले गए थे।

Advertisment
नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

मारपीट के दौरान बच्चों से जय श्री राम के नारे भी लगवाए गए और जान से मारने की धमकी दी गई। बच्चों का कहना था कि आरोपी उन्हें उठाकर ले जाने की कोशिश कर रहे थे। किसी तरह तीनों बच्चों ने जान बचाकर भागकर घर पहुंचे, लेकिन डर के कारण उन्होंने किसी को इस बारे में नहीं बताया। जब वीडियो सामने आया, तो बच्चों के स्वजन उनके साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराने आए। पुलिस ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर वीडियो के आधार पर लगभग 16 वर्षीय एक किशोर को हिरासत में लिया गया है।

CG news Chhattisgarh News in Hindi ratlam news CG Samachar MP news MP Samachar ratlam viral video latest mp news Latest Chhattisgarh News Speech Against Hindutva Controversial statement against hindutva CG ki Khabre MP Ki Khabrein Madhya Pradesh News in Hind
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें