Advertisment

रतलाम में जुड़वा बच्चों के मर्डर का खुलासा: मां ने ही की थी दोनों की हत्या, पति और सास संभालते नहीं थे, गुस्से में मारा

Ratlam Twins Murder Case: रतलाम में जुड़वा भाई-बहनों के मर्डर का खुलासा हो गया है। मां ने ही दोनों बच्चों को मारा है। 2 दिन पहले घर में रखी पानी की टंकी में दोनों बच्चों के शव मिले थे।

author-image
Rahul Garhwal
Ratlam Twins Murder Case Revealed Mother murdered update

Ratlam Twins Murder Case: रतलाम में जुड़वा भाई-बहनों के मर्डर का खुलासा हो गया है। मां ने ही दोनों बच्चों को मारा है। 2 दिन पहले घर में रखी पानी की टंकी में दोनों बच्चों के शव मिले थे।

Advertisment

मां ने क्यों की बच्चों की हत्या

पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी महिला का पति और सास बच्चों को संभालने में मदद नहीं कर रहे थे, इसलिए उसने गुस्से में आकर दोनों बच्चों की हत्या कर दी।

एसपी अमित कुमार ने क्या बताया ?

रतलाम एसपी अमित कुमार ने बताया कि बच्चों की मां से सख्ती से पूछताछ की गई तो वो टूट गई और उसने पूरी घटना बता दी। उसके पति ने 2 दिनों तक पुलिस को गुमराह किया, सबूत छुपाए। वो पत्नी को बचाने की कोशिश कर रहा था। इसलिए उसे भी पुलिस ने आरोपी बनाया है।

बच्चों की मां मुस्कान क्या बोली ?

[caption id="attachment_702698" align="alignnone" width="531"]Ratlam Twins Murder Case मृतक भाई-बहन[/caption]

Advertisment

मुस्कान ने कहा कि पहले भी कई बार पति से कहा कि बच्चे संभालने में मुझे दिक्कत होती है। तुम मेरा सहयोग नहीं करते हो। उस दिन भी पति ने मेरी बात नहीं मानी। मैं बहुत चिढ़ गई तो मैंने सोचा कि दोनों बच्चों को खत्म कर देती हूं, तो समस्या खत्म हो जाएगी।

पति और सास से नाराज थी महिला

एसपी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस की जांच में ये सामने आया है कि मृतक बच्चों की मां मुस्कान अपने बच्चों को संभालने में मदद नहीं करने से सास और पति से नाराज थी। 19 नवंबर को मोहल्ले में गमी होने पर उसकी सास घर आई थी। पति और सास गमी में जाने लगे तो मुस्कान ने पति से कहा था कि कोई तो यहां रुक जाओ। मैं इन बच्चों को अकेली संभाल नहीं पाउंगी। इसके बाद भी दोनों चले गए थे।

ये खबर भी पढ़ें: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीटिंग: PCC चीफ जीतू पटवारी ने बनाए जिले के प्रभारी और सह प्रभारी, देखें पूरी लिस्ट

Advertisment

पानी की टंकी में मिले थे दोनों बच्चों के शव

बुधवार को मदीना मस्जिद के पीछे बनी मदीना कॉलोनी में किराये से रहने वाले आमीर कुरैशी की 4 महीने की बेटी फातिमा और बेटे हसन की पानी की टंकी में डूबने से मौत हुई थी। दोनों जुड़वा थे। परिजन ने पुलिस को बिना बताए दोनों के शवों को कब्रिस्तान में दफना दिया था। सूचना मिलते ही पुलिस ने कब्र खुदवाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।

ये खबर भी पढ़ें: बंसल न्यूज ऐप पर सुबह 7 बजे से लगातार: महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा और विजयपुर-बुधनी, रायपुर दक्षिण उपचुनाव के सटीक नतीजे

ratlam news Ratlam Murder Case Ratlam Twins Murder Case Ratlam Murder Case Revealed Mother had murdered twins in Ratlam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें