/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ratlam.webp)
हाइलाइट्स
- रतलाम के रेल मंडल में रेल हादसा
- रतलाम-चित्तौड़गढ़ डेमू ट्रेन की कपलिंग टूटी
- इंजन ट्रेन से हुआ अलग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी
Ratlam Train Accident: मध्यप्रदेश के रतलाम में चलती ट्रेन से इंजन अलग होकर आगे निकल गया। इस इतरह ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। अचानक ट्रेन रुकने से यात्री घबरा गए और नीचे उतरकर पटरियों और प्लेटफॉर्म पर खड़े हो गए। मामले में रतलाम रेल मंडल के डीआरएम अश्वनी कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं।
घटना रतलाम मंडल के बड़ायला चौरासी स्टेशन की है। सोमवार सुबह रतलाम-चित्तौड़गढ़ डेमू ट्रेन रतलाम से 10 बजे रवाना हुई। 11 बजे जावरा पहुंचने का समय था। इसी बीच बड़ायला चौरासी स्टेशन पर ट्रेन की कपलिंग टूट गई। जिससे इंजन ट्रेन को छोड़कर आगे बढ़ गया।
जावरा से बुलवाया गया दूसरा इंजन
[caption id="attachment_765760" align="alignnone" width="916"]
रतलात के पास डेमू ट्रेन का इंजन ट्रेन से अलग हुआ।[/caption]
इस हादसे के बाद ट्रेन से अलग हुए इंजन को पहले रेलवे ट्रैक से हटाकर स्टेशन के अन्य ट्रैक पर खड़ा किया गया। इसके बाद जावरा से आए इंजन से ट्रेन को करीब 11:50 बजे रवाना किया।
डेमू ट्रेन का इंजन था खराब, अतिरिक्त इंजन जोड़ा था
स्थानीय लोगों ने बताया कि डेमू ट्रेन का इंजन खराब होने के कारण एक अतिरिक्त इंजन जोड़कर ट्रेन को चलाया जा रहा था। ट्रेन के दो हिस्सों में बंटने की सूचना रेलवे कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद स्टेशन मास्टर योगेश यादव समेत अन्य स्थानीय रेल अमला मौके पर पहुंचा।
[caption id="attachment_765762" align="alignnone" width="920"]
ट्रेन के इंजन से अलग होने के बाद घवराए यात्री ट्रेन से नीचे उतरे।[/caption]
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में MP की सड़कों और इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर बोले PM मोदी
स्टेशन मास्टर ने क्या कहा ?
बडायला चौरासी के स्टेशन मास्टर योगेश यादव ने बताया कि डेमू ट्रेन का इंजन खराब था। एक अतिरिक्त इंजन जोड़ा गया था। तकनीकी खराबी के कारण कपलिंग टूटने से इंजन ट्रेन से अलग हो गया। दूसरा इंजन बुलावाकर ट्रेन को एक घंटे बाद रवाना किया गया।
Jabalpur Road Accident: जबलपुर में भीषण हादसा, बस से टकराई जीप, महाकुंभ से लौट रहे 6 श्रद्धालुओं की मौत
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/jabalpurroadaccident-750x500.gif)
Jabalpur Road Accident: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के खितौला थाना क्षेत्र के पहरेवा इलाके में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। कुंभ से लौट रही एक यात्री गाड़ी की बस से टक्कर हो गई, जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन में सवार सभी यात्री कर्नाटक के रहने वाले थे। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका सिहोरा अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिला कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे। बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें