Advertisment

रतलाम रेल हादसे के बाद डीजल लूटने की मची होड़: केन-बाल्टी लेकर पहुंचे लोग, इन 5 ट्रेनों को किया री-शेड्यूल

Ratlam Train Accident: रतलाम रेल हादसे के बाद डीजल लूटने की मची होड़, केन-बाल्टी लेकर पहुंचे लोग, इन 5 ट्रेनों को किया री-शेड्यूल

author-image
Preetam Manjhi
Ratlam-Train-Accident

Ratlam Train Accident: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में देर रात हुए रेल हादसे में मालगाड़ी के डिब्बे ट्रेन से उतर गए, जिनमें से एक डीजल का टैंकर पलट गया था। टैंकर से डीजल लीक होकर नालियों में भरा गया था। इसके बाद लोगों में डीजल लूटने की होड़ मच गई। फिर क्या था, जिसे जो चीज मिली वो भरकर डीजल लूट ले गया।

Advertisment

आपको बता दें कि हादसे (Ratlam Train Accident) के कारण 2 ट्रेनें भी प्रभावित हुईं। वहीं 5 ट्रेनों को री-शेड्यूल किया गया। घटना रतलाम रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर दूर मुंबई-दिल्ली रेल मार्ग (Mumbai-Delhi Rail Route) के अप ट्रैक पर गुरुवार रात 10 बजे घटित हुई।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1842148491629400508

बाल्टियों-बर्तनों में डीजल भरकर लूटा

रेल हादसे के बाद आसपास में रहने वाले लोग, केन बाल्टी लेकर पहुंच गए और बेफ्रिक्र होकर डीजल को लूटने के लिए टूट पड़े। हालांकि डीजल में आग लगने का बहुज ज्यादा होता है, इस बात को जानते हुए भी लोगों की होड़ और बढ़ गई थी।

लोग अपनी जान की परवाह न करते हुए। फ्री का डीजल लूटते रहे। ऐसे में RPF को घटनास्थल (Ratlam Train Accident) से भीड़ को हटाने में काफी मशक्कत करना पड़ी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: बालम ककड़ी ने ली 5 साल के बच्चे की जान: रतलाम में एक ही परिवार के पांच लोगों की बिगड़ी तबीयत, दो ICU में एडमिट

क्या बच्चे, क्या बूढ़े, सभी ने लूटा डीजल

आपको बता दें कि डीजल ट्रेन के पटरी से उतरने की खबर आग की तरह फैल गई। इसके बाद बच्चे क्या, बूढ़े क्या सभी ने जमकर डीजल लूटा। रेल प्रशासन (Railway Administration) भी ये देखकर दंग रह गया कि महिलाएं भी घर के बर्तन लेकर डीजल लूटने में जुट गईं।

हालांकि डीजल में आग लगने की संभावना को देखते हुए रेलवे ने लाउडस्पीकर पर चेतावनी दी थी, लेकिन लूटने वालों की भीड़ लगातार बढ़ती चली गई। इसके पाद RPF ने लोगों की भीड़ को खदेड़ा।

Advertisment

pBJiCCGQ-Ratlam-News

इन ट्रेनों कोकिया गया री-शेड्यूल

गाड़ी संख्या- 09546 नागदा रतलाम स्पेशल (एक घंटे)

गाड़ी संख्या- 09545 रतलाम नागदा (डेढ़ घंटे)

गाड़ी संख्या- 19341 नागदा बिना (डेढ़ घंटे)

गाड़ी संख्या- 09382 रतलाम दाहोद (Ratlam Train Accident)

गाड़ी संख्या- 09350 दाहोद आनंद (2 घंटे)

सुबह बाल्टियों में भर ले गए डीजल

टैंकर से रिसा डीजल नाली में बहकर इकट्ठा हो गया था। सुबह जैसे ही लोगों को पता चला, तो आस-पास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।

जिसे जो बर्तन मिला, उसने उसी से नाले में से डीजल भरने लगा। लोगों की भीड़ इस कदर पहुंची कि रेल प्रशासन (Railway Administration) भी देखकर हैरान रह गया।

कलेक्टर ने कहा- अप लाइन से निकाल रहे ट्रेनें

कलेक्टर राजेश बाथम (Collector Rajesh Batham) के मुताबिक, सुबह 7:30 बजे के बाद तक पलटी खाए वैगन को हटाया गया। हालांकि घटनास्थल वाला ट्रैक अभी चालू नहीं किया गया है। अप लाइन से ट्रेनों को निकाला जा रहा है। कुछ ट्रेनों को री-शेड्यूल भी किया गया है।

Advertisment

आधी रात मौके पर पहुंचे कलेक्टर और अफसर

हादसे की सूचना मिलते ही आधी रात करीब 1 बजे कलेक्टर राजेश बाथम, अपर कलेक्टर RS मंडलोई घटनास्थल पर पहुंचे। इससे पहले अन्य अफसर भी मौके पर पहुंच चुके थे।

JCB बुलाकर आसपास के मौजूद पेड़-पौधों को हटाया गया। वहीं डीजल टैंक को खाली करने के लिए पाइप और अन्य साधन के साथ क्रेन भी बुलाई गई थी। हादसे की आशंका को देखते हुए रेत से भरी बोरियां भी मंगवाई गईं थी। RPF के जवान वैगन के पास सुरक्षा के लिए तैनात रहे।

ये खबर भी पढ़ें: लाड़ली बहनों के लिए खुशियां लेकर आएगा दशहरा: CM मोहन दे सकते हैं डबल तोहफा, मिल सकती है सौगात

hindi news accident news ratlam news bhopal news train news madhya pradesh news रतलाम न्यूज़ ratlam train accident हिंदी खबर भोपाल खबर मध्य प्रदेश खबर रतलाम खबर ट्रेन खबर ratlam rail accident रतलाम ट्रेन हादसा रतलाम रेल हादसा एक्सीडेंट खबर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें