Advertisment

रतलाम में व्यापारी की कार से पांच लाख पार: कुरकुरे लेने उतरा था व्यापारी, चोरों ने शीशा तोड़ चुरा लिया रुपयों से भरा बैग

Ratlam Trader Car Cash Steal: रतलाम में व्यापारी कुरकुरे लेने उतरा इतने में कार से पार हो गया 5 लाख रुपए से भरा बैग

author-image
Rohit Sahu
रतलाम में व्यापारी की कार से पांच लाख पार: कुरकुरे लेने उतरा था व्यापारी, चोरों ने शीशा तोड़ चुरा लिया रुपयों से भरा बैग

Ratlam Cash Bag Stolen Car: रतलाम जिले में चोरी और लूट की घटनाएँ लगातार बढ़ती जा रही हैं। पिछले 15 दिनों में पांच चोरी और दो लूट की घटनाएँ हो चुकी हैं। इसी क्रम में रविवार सुबह करीब 8:15 बजे ग्राम बाजना में अज्ञात चोर ने किराना व्यापारी की वेन (कार) से लगभग पांच लाख रुपए से भरा झोला चुरा लिया और फरार हो गए।

Advertisment

एक राहगीर ने बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को झोला लेकर जाते हुए देखा। व्यापारी ने आसपास बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। जानकारी के अनुसार, थोक किराना व्यापारी गजेंद्र कोठारी, जो नई आबादी बाजना के निवासी हैं। गजेंद्र सुबह 8:10 से 8:15 बजे के बीच व्यापारियों को पैसे देने के लिए झोले में करीब पांच लाख रुपए रखे थे।

[caption id="attachment_739605" align="alignnone" width="891"]publive-image AI जनरेट सांकेतिक तस्वीर[/caption]

कुरकुरे लेने उतरे पार हो गए 5 लाख

इसके बाद, व्यापारी झोला वेन में रखकर कुशलगढ़ रोड स्थित अपने गोदाम पर पहुंचे। वे गोदाम के बाहर वेन खड़ी करके कुरकुरे के पैकेट लेने के लिए गोदाम में गए। कुछ समय बाद जब वे वापस वेन के पास पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि वेन के पीछे के गेट का कांच खुला हुआ था और झोला गाड़ी में नहीं था।

Advertisment

व्यापारी कोठारी ने बताया कि चोर वेन के गेट का कांच खोलकर रुपयों से भरा बैग चुरा कर भाग गए। उन्होंने आसपास तलाश की और राहगीरों से पूछताछ की, तब एक व्यक्ति ने बताया कि उसने दो व्यक्तियों को बाइक पर झोला लेकर जाते हुए देखा।

पांच किलोमीटर तक की खोजबीन

इसके बाद, व्यापारी कोठारी ने आसपास के लगभग पांच किलोमीटर के क्षेत्र में बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। फिर उन्होंने बजाना थाने में जाकर घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने उनकी शिकायत लिखित रूप में ली और मामले की जांच शुरू कर दी है।

ratlam news MP news Thieves in Ratlam Bajana Ratlam Ratlam Trader Car Cash Steal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें