Advertisment

Ratlam: जिला अस्पताल में सामने आया 1 करोड़ की मशीनें गायब होने का मामला, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Ratlam: जिला अस्पताल में सामने आया 1 करोड़ की मशीनें गायब होने का मामला, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस ratlam-the-case-of-missing-machines-worth-1-crore-came-to-the-fore-in-the-district-hospital-there-was-a-stir-the-police-engaged-in-the-investigation

author-image
Bansal News
Ratlam: जिला अस्पताल में सामने आया 1 करोड़ की मशीनें गायब होने का मामला, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

रतलाम। प्रदेश के रतलाम जिले के अस्पताल में 1 करोड़ रुपए के सामान की हेरफेर का मामला सामने आया है। रतलाम के मेडिकल कॉलेज से 1 करोड़ रुपए से ज्यादा मूल्य के सोलर माड्यूल और मशीनें गायब हो गए हैं। सुनंदा सोलर एनर्जी लिमिटेड को मेडिकल कॉलेज परिसर में सोलर प्लांट लगाने का टेंडर मिला था। जिसके लिए मेडिकल कॉलेज परिसर में सोलर माड्यूल के 69 बॉक्स और अन्य मशीनें भी पहुंच गई थी, लेकिन अज्ञात आरोपी सुनंदा सोलर एनर्जी लिमिटेड के लेटर हेड का इस्तेमाल कर मेडिकल कॉलेज से सोलर माड्यूल और अन्य मशीनें ले गए। 1 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की शिकायत औद्योगिक थाना रतलाम में शासन की तरफ से की गई है। इस मामले में सुनंदा सोलर एनर्जी के असिस्टेंट मैनेजर आनंद गालापूरे पर प्रकरण भी दर्ज किया गया है। वहीं मेडिकल कॉलेज प्रबंधन इसे दो सोलर एनर्जी कंपनी के बीच कॉन्ट्रैक्ट का विवाद बता रहा है।

Advertisment

शासन की तरफ से की गई शिकायत...
औद्योगिक थाने में रतलाम मेडिकल कॉलेज परिसर से सोलर माड्यूल के 69 बॉक्स और 10 इनवर्टर मशीनें धोखाधड़ी कर गायब करने की शिकायत शासन की ओर की गई है। जिसमें बुरहानपुर की सुनंदा सोलर एनर्जी कंपनी के उज्जैन निवासी असिस्टेंट मैनेजर आनंद गालापूरे पर धोखाधड़ी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुनंदा सोलर एनर्जी कंपनी के लेटर हेड का इस्तेमाल कर अज्ञात लोगों ने मेडिकल कॉलेज से अनुमति लेकर परिसर में पड़े 1918 सोलर पैनल कीमत 1 करोड़ 6 लाख और 10 इनवर्टर मशीन कीमत करीब 17 लाख की सामग्री जुलाई से सितंबर के बीच में गायब कर दी।

मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के डॉक्टर उमेश सिन्हा के अनुसार ऊर्जा विकास निगम से कॉन्ट्रैक्ट लेने वाली दो सोलर एनर्जी कंपनी सुनंदा सोलर एनर्जी और क्लीनटेक के बीच कॉन्ट्रैक्ट विवाद का मामला है। जिसका मेडिकल कॉलेज से कोई लेना देना नहीं है। जबकि करीब सवा करोड़ रुपए की शासकीय संपत्ति मेडिकल कॉलेज परिसर से ही गायब हुई है। इस मामले में औद्योगिक थाना पुलिस ने शासन की तरफ से प्रकरण दर्ज कर धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में सुनंदा सोलर एनर्जी कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर आनंद गालापूरे के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi MP news madhya pradesh news mp police ratlam ratlam medical college solar plant solar plant instruments urja nigam bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें