
हाइलाइट्स
- रतलाम स्कूल में टीसी विवाद पर बवाल
- डायरेक्टर पर मारपीट का गंभीर आरोप
- प्रिंसिपल का धमकी भरा वीडियो वायरल
Ratlam Viral Video: रतलाम जिले के रावटी स्थित जैन पब्लिक स्कूल (Jain Public School) में सोमवार को उस समय हंगामा मच गया जब एक छात्र की टीसी (TC) लेने पहुंचे अभिभावक और स्कूल प्रबंधन के बीच विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि स्कूल डायरेक्टर अभिभावक के साथ हाथापाई पर उतर आए और स्कूल से जाने को कहा। इसके साथ ही, स्कूल की प्रिंसिपल ने भी अभिभावक को धमकी दिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ratlam-school-controversy.webp)
टीसी मांगने पर हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार गांव के ईश्वरलाल गुर्जर अपने भतीजे गुरमीत की एसएलसी (School Leaving Certificate) या टीसी लेने स्कूल पहुंचे थे। उनका कहना है कि पिछले साल बच्चे ने आधा सत्र ही पढ़ाई की थी और पूरी फीस जमा कर दी थी। इस साल बच्चा स्कूल गया ही नहीं, ऐसे में प्रबंधन फीस किस बात की मांग रहा है। ईश्वरलाल का आरोप है कि जब उन्होंने इस पर सवाल किया तो डायरेक्टर राजेश जैन ने टीसी तभी देने की बात कही जब बकाया फीस जमा कर दी जाए।
डायरेक्टर पर मारपीट का आरोप
ईश्वरलाल ने बताया कि जब उन्होंने इस पूरे विवाद का वीडियो बनाना शुरू किया तो डायरेक्टर गुस्से से आगबबूला हो गए। आरोप है कि उन्होंने मोबाइल छीनने की कोशिश की, धक्का दिया और थप्पड़ भी मार दिया। इसके बाद अभिभावक को जबरन स्कूल से बाहर निकाल दिया गया। अभिभावक ने इस घटना की शिकायत रावटी थाने और संकुल केंद्र के प्रिंसिपल को लिखित में दी है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-09-30-at-3.45.51-PM.webp)
प्रिंसिपल का वीडियो भी आया सामने
मामले में प्रिंसिपल मनाली ओझा का भी वीडियो सामने आया। वीडियो में वह यह कहते हुए दिखाई दे रही हैं कि उनके पति पुलिस कमिश्नर हैं और वह किसी से नहीं डरतीं। अभिभावक ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल ने खुलेआम अपने पति का पद बताकर धमकाया।
ये भी पढ़ें- GenZ Protest: इंदौर के DAVV रैगिंग मामले में बड़ा खुलासा, नेपाल की GEN-Z प्रोटेस्ट जैसी की गई थी तैयारी
एबीवीपी का ने किया प्रदर्शन
इस घटना के विरोध में एबीवीपी (ABVP) कार्यकर्ताओं ने रावटी में जोरदार प्रदर्शन किया और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने स्कूल संचालक राजेश जैन और प्रिंसिपल पर कार्रवाई की मांग उठाई। मामला गंभीर होते देख तहसीलदार वंदना किराड़े मौके पर पहुंचीं और जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
स्कूल प्रबंधन ने क्या कहा
आरोपों के बीच स्कूल डायरेक्टर राजेश जैन ने कहा कि नियमों के अनुसार टीसी केवल छात्र के पिता को दी जाती है, अन्य रिश्तेदार को नहीं। आवेदन पत्र पर छात्र के हस्ताक्षर थे, जबकि नियम पिता के हस्ताक्षर की मांग करते हैं। डायरेक्टर का यह भी कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो एडिट कर पेश किया गया है। वहीं प्रिंसिपल का कहना है कि उन्होंने केवल यह कहा था कि उनके पति कमिश्नर के अधीन कार्यरत हैं, न कि वह स्वयं कमिश्नर हैं।
अभिभावक ने की कार्रवाई की मांग
ईश्वरलाल ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्हें टीसी देने से इनकार किया गया और उनके साथ मारपीट की गई। उन्होंने स्कूल की मान्यता रद्द करने और प्रिंसिपल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
MP के मदरसों में बच्चों का धर्मांतरण: बिना मंजूरी 556 बच्चों को पढ़ा रहे कुरान-हदीस, मानव अधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Madarsa-Conversion-Racket.webp)
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने मध्य प्रदेश के कई मदरसों में कथित रूप से धर्मांतरण की शिकायत पर संज्ञान लिया है। आयोग ने स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को नोटिस जारी कर 15 दिन में कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। आयोग शिकायत मिली कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में 27 अवैध मदरसों में 556 हिंदू बच्चों को दाखिल कर कुरान और हदीस पढ़ाई जा रही है। शिकायतकर्ता का कहना है कि यह एक संगठित धर्मांतरण रैकेट है, जिसमें बच्चों को बिना अनुमति मदरसों में भेजा जा रहा है। इनमें मुरैना पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें