Advertisment

Ratlam Sarpanch Reshwat Case: घूसखोर सरपंच को पद से हटाया, 6 साल तक नहीं लड़ सकेगा चुनाव, रिश्वत लेते पकड़ाया था

Ratlam Sarpanch Reshwat Case: रतलाम जिले के हरियाखेड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच जितेंद्र पाटीदार को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया। जिला पंचायत ने उन्हें पद से हटा दिया और 6 साल तक चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी।

author-image
BP Shrivastava
Ratlam Sarpanch Reshwat Case

Ratlam Sarpanch Reshwat Case

हाइलाइट्स

  • रतलाम के हरियाखेड़ा सरपंच को पद से हटाया
  • 6 महीने पहले EOW ने रिश्वत लेते पकड़ा था
  • 6 साल तक नहीं ले सकेंगे निर्वाचन में हिस्सा
Advertisment

Ratlam Sarpanch Reshwat Case: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की जनपद पंचायत पिपलौदा की ग्राम पंचायत हरियाखेड़ा के सरपंच जितेंद्र पाटीदार को पद से हटा दिया गया है। करीब 6 महीने पहले ईओडब्ल्यू ने सरपंच जितेंद्र पाटीदार को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। अब जिला पंचायत सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव ने सरपंच जितेंद्र पाटीदार को पद से हटाने की कार्रवाई की। वे 6 साल तक किसी भी निर्वाचन में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

क्या था पूरा मामला ?

हरियाखेड़ा सरपंच के खिलाफ शिकायत रतलाम निवासी पिंटू मुनिया ने की थी, मुनिया हर्ष इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में मैनेजर हैं। उन्होंने शिकायत में बताया कि ग्राम पंचायत हरियाखेड़ा से 200 डंपर मुरम ले जाने के लिए खनिज विभाग की अनुमति चाहिए थी। इसके लिए ग्राम पंचायत से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) मांगा गया।

सरपंच जितेंद्र पाटीदार ने NOC देने के बदले 20 हजार रुपए की घूस मांगी। 23 जनवरी को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) उज्जैन की टीम ने उन्हें रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था।

Advertisment

[caption id="attachment_859389" align="alignnone" width="872"]publive-image ईओडब्ल्यू टीम ने 23 जनवरी 2025 को सरपंच जितेंद्र पाटीदार को रिश्वत लेते पकड़ा था। (file Photo)[/caption]

EOW ने ने रंगे हाथों पकड़ा था

गिरफ्तारी के बाद सरपंच जितेंद्र पाटीदार पर अधिनियम 1981 (संशोधित 2018) की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके बाद मामला जिला पंचायत न्यायालय भेजा गया।

जिला पंचायत न्यायालय ने पद से हटाया

जिला पंचायत न्यायालय रतलाम में मामले की सुनवाई हुई। जांच में सरपंच को दोषी पाया गया। वे एक लोक सेवक होते हुए कार्य के बदले रिश्वत लेते पाए गए। इसके आधार पर सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव ने मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 40(1)(ख) के तहत सरपंच को पद से पृथक करने की कार्रवाई की।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Ujjain News: सरकारी स्कूल के 4435 छात्रों को मिलेंगी फ्री साइकिलें, जानें किन स्टूडेंट्स को मिलेगी प्राथमिकता

6 साल तक नहीं ले सकेंगे चुनाव में हिस्सा

कोर्ट ने यह भी तय किया कि सरपंच अब 6 साल तक किसी भी प्रकार के निर्वाचन में भाग नहीं ले सकेंगे। इस कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में इस मामले की चर्चा है।

ये भी पढ़ें:  Harda Karni Sena Controversy: हरदा लाठीचार्ज पर CM मोहन यादव ने मांगी रिपोर्ट,कहा-सौहार्द बिगाड़ने की किसी को इजाजत नहीं

Advertisment
Ratlam Sarpanch Reshwat Case Ratlam Sarpanch Removed Ratlam Sarpanch bribe Jitendra Patidar sacked Panchayat election ban Hariyakheda Panchayat case EOW Ujjain action MP Panchayat corruption
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें