Advertisment

MP Ratlam News: रतलाम में 5 साल की बच्ची के साथ यौन शोषण के मामले में सांई श्री स्कूल सील

MP Ratlam News: रतलाम में 5 साल की बच्ची के साथ यौन शोषण के मामले में सांई श्री स्कूल सील

author-image
Preeti Dwivedi
Ratlam-News

Ratlam-News

रतलाम से आमीन हुसैन की रिपोर्ट

MP Ratlam News: रतलाम में बीते दिनों 5 साल की बच्ची के साथ यौन शोषण के मामले में परिजनों के हंगामे के बाद सांई श्री स्कूल को सील कर दिया गया है। आपको बता दें पूरा मामला रतलाम 80 फिट रोड पर स्थित सांई श्री स्कूल का है।

Advertisment

[caption id="attachment_672326" align="alignnone" width="300"]Ratlam में साईं श्री अकादमी सील कर दे गई है Ratlam में साईं श्री अकादमी सील कर दे गई है[/caption]

परिजनों ने लगाए ये आरोप

आपको बता दें स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन मोटी रकम वसूलता है। इसके बावजूद भी स्कूल में बच्चे सुरक्षित नहीं हैं । बच्ची से यौन उत्पीड़न के मामले में परिजनों के स्कूल के सामने जमकर हंगामा किया।

यह भी पढ़ें: Diwali 2024 Date: 31 अक्टूबर नहीं, 1 नवंबर को दीपावली मनाना सही, विद्वानों ने बताई ये बड़ी वजह, क्या कहता है शास्त्र

Advertisment

साथ ही स्कूल (MP Ratlam News in Hindi) में जमीन पर बैठकर बंद कराने की मांग पर अड़े रहे। इस मामले में परिजनों ने स्कूल प्रबंधन (Sai Shree Academy School Managment) पर भी लापरवाही को लेकर कार्रवाई की मांग की है।

[caption id="attachment_672310" align="alignnone" width="604"]रतलाम में साईं श्री अकादमी के बाहर पेरेंट्स ने रोड पर बैठ कर प्रदर्शन किया रतलाम में साईं श्री अकादमी के बाहर पेरेंट्स ने रोड पर बैठ कर प्रदर्शन किया[/caption]

पुलिस ने शांत कराया हंगामा

आपको बता दें  गुस्साए परिजन इन मांगों को लेकर स्कूल में घुस गए। हालांकि हंगामा होने के कुछ देर बाद पुलिस (Raltam Police) भी मौके पर पहुंची और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परिजनों को स्कूल से शांतिपूर्वक बाहर निकाला गया। परिजन स्कूल के सामने रोड पर जमीन पर बैठकर कार्रवाई की मांग करते दिखाई दिए।

Advertisment

पांच दिन के लिए स्कूल सील

परिजनों की मांग पर प्रशासन ने 5 दिन के लिए सांई श्री स्कूल (Sai Shree Academy ki News) को ताला लगाकर सील कर दिया है।

[caption id="attachment_672312" align="alignnone" width="586"]रतलाम में साईं श्री अकादमी को सील कर दिया गया है रतलाम में साईं श्री अकादमी को सील कर दिया गया है[/caption]

आरोपी बाल अपचारी को भेज दिया था जेल

आपको बता दें दरअसल 5 वर्ष की बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बाल अपचारी को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया था।

Advertisment

क्या कहना है अधिकारियों का

इस मामले में एडीएम शालिनी श्रीवास्तव (SDM Shalini Shrivastava) ने बताया कि सोमवार को बच्चों के पेरेंट्स आए थे। उनकी मांग हैं कि जब तक हमारे बच्चों को सुरक्षा की गारंटी नहीं मिलेगी, तब तक स्कूल बंद रखा जाए। हमने अभी बच्चों के पलकों की बात पर स्कूल प्रबंधन से बात करके फिलहाल स्कूल में ताला लगाकर स्कूल सील कर दिया है।

[caption id="attachment_672320" align="alignnone" width="539"]MP Ratlam News SDM Shrivastava MP Ratlam News SDM Shrivastava[/caption]

सभी पालकों से स्कूल प्रबंधन एक-एक करके बच्चों की सुरक्षा के बारे में समझाएंगे और परिजनों का भी कहना है कि हमसे स्कूल प्रबंधन मिलकर सुरक्षा की बात करें। उसके बाद ही स्कूल को संचालित किया जाए।

फिलहाल बच्चों के पलकों की मांग पर 5 दिन के लिए बंद किया गया हैं। उससे पहले भी अगर बच्चो के पैरेंट्स संतुष्ट होते हैं, तो स्कूल चालू किया जा सकता है।

क्या कहना है रतलाम एसपी का

आपको बता दें रतलाम एडिशनल एसपी राकेश खाखा बताया कि यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की हैं। इस मामले की आगे भी जांच चल रही हैं और भी जो तत्व सामने आएंगे, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। किसी को बक्शा नहीं जाएगा। जो भी इस मामले में शामिल है, सभी पर सख्त कार्रवाई होगी।

[caption id="attachment_672318" align="alignnone" width="491"]MP Ratlam News MP Ratlam News[/caption]

यह भी पढ़ें:

Mahalaya Amavasya 2024: महालया अमावस्या की तिथि को लेकर न हों कंफ्यूज, यहां जानें क्या है सही तिथि, मुहूर्त और महत्व

 Diwali kab hai: इस बार कार्तिक की अमावस्या दो दिन! तो कब मनेगी दीपावली, पंडित भी कंफ्यूज

Weekly Horoscope: 30 सितंबर से 6 अक्टूबर तक कन्या के सूर्य और बुध इनकी चमकाएंगे किस्मत, कौन सी डेट आपके लिए होगी लकी

ratlam news Mp Ratlam News MP Ratlam Crime News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें