Advertisment

रतलाम पुलिस की फिल्मी कार्रवाई: जंगल में छिपे बदमाशों पर शिकंजा, पेट्रोल पंप लूटने की साजिश नाकाम

रतलाम जिले की रात एक हाई-वोल्टेज थ्रिलर में बदल गई। जब पुलिस ने फिल्मी अंदाज में कंजर गैंग की खतरनाक साजिश का पर्दाफाश किया।

author-image
Kushagra valuskar
रतलाम पुलिस की फिल्मी कार्रवाई: जंगल में छिपे बदमाशों पर शिकंजा, पेट्रोल पंप लूटने की साजिश नाकाम

Ratlam News: रतलाम जिले की रात एक हाई-वोल्टेज थ्रिलर में बदल गई। जब पुलिस ने फिल्मी अंदाज में कंजर गैंग की खतरनाक साजिश का पर्दाफाश किया। खरवा कला पुलिस चौकी पर एक मुखबिर ने सूचना दी।

Advertisment

लाल मंडावल रोड के पास दौलतपुर के जंगल में कुछ लोग पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे हैं।

उनकी बातें किसी डकैती की स्क्रिप्ट की तरह थीं। दरवाजा तोड़ देंगे, सीसीटीवी को टेप से ढंक देंगे। कोई बीच में आया तो उसकी आंखों में मिर्च झोंक देंगे।

यह भी पढ़ें:सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी पर गिरी गाज, 26 जनवरी तक नहीं ले सकेंगे अवकाश

Advertisment

पुलिस की ऑपरेशन घेराबंदी

सूचना मिलते ही थाना लाल और खरवा पुलिस एक्टिव हो गई। सीनियर अधिकारियों ने तुरंत टीम को सटीक प्लानिंग के निर्देश दिए। घना अंधेरा, सन्नाटा और जंगल यह आम नहीं बल्कि किसी बॉलीवुड थ्रिलर का सीन था। पुलिस ने बदमाशों को चारों ओर से घेर लिया।

बदमाशों ने की भागने की कोशिश

जैसे ही पुलिस ने दबिश डाली, बदमाशों ने भागने की कोशिश की। कुछ देर तक जंगल में खतरनाक पीछा चला। आखिरकार, निर्मल उर्फ विजेंद्र विमल को दबोच लिया गया।

उसके बाकी साथी नजीराम, निरंजन, क्रुनल और एक अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस के हाथ लगा सफेद स्कॉर्पियो, जिसमें डकैती के हथियार, मिर्च पाउडर, लोहे का धारदार बका और फर्जी नंबर प्लेट जैसी चीजें मिलीं।

Advertisment

यह भी पढ़ें:ग्वालियर में पुलिस की बेटी से ठगी, साइबर ठग ने कहा- मैं आपके पिता का दोस्त बोल रहा हूं, 88 हजार रुपए ट्रांसफर कर दो

फरार आरोपियों की तलाश जारी

निर्मल उर्फ विजेंद्र विमल, देवास जिले के पीपल रामा का निवासी, अंतरराज्यीय चोर गिरोह का हिस्सा निकला। बाकी फरार आरोपियों की भी तलाश जारी है।

अतरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाका ने कहा कि मामला दर्ज किया गया है। पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे 17 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। फरार बदमाश भी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।

Advertisment

यह भी पढ़ें-

Bhopal में FIITJEE का संचालक फरार: एडवांस फीस लेकर भागा, पीड़ित पेरेंट्स थाने पहुंचे

सीहोर के कारोबारी का सुसाइड नोट: लिखा- ED के ऑफिसर ने कंधे पर जूते रखकर कहा था, राहुल गांधी PM बनकर भी नहीं बचा पाएगा

सस्पेंड हवलदार देवेंद्र मीणा की धमकी: राजगढ़ पुलिस के वॉट्सऐप ग्रुप में भेजा मैसेज, लिखा- हत्या करूंगा तो नाम चलेगा

hindi news ratlam news MP news ratlam police रतलाम न्यूज़ kanjar gang रतलाम पुलिस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें