/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ratlam-Patwari-Death.webp)
Ratlam Patwari Death
हाइलाइट्स
बाइक हादसे में पटवारी की मौत
दो बेटियों की शादी से पहले घटना
बदनावर के पास रास्ते में निधन
Ratlam Patwari Death: मध्यप्रदेश में रतलाम के सैलाना के सकरावदा हल्का में पदस्थ पटवारी कमलेश राठौर (52) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
निराला नगर के रहने वाले पटवारी अपनी दो बेटियों की शादी की पत्रिका बांटने रिश्तेदार के साथ बाइक से जा रहे थे। सातरुंडा के पास बाइक स्लीप होने वह गंभीर घायल हो गए थे। रविवार, 16 नवंबर की रात इंदौर रैफर करने के दौरान बदनावर के समीप उनकी मौत हो गई।
बेटी की शादी का कार्ड बांटने निकले थे
घटना बिलपांक थाना अंतर्गत सातरुंडा के समीप फोरलेन पर रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई थी। पटवारी राठौर अपने एक रिश्तेदार के साथ बाइक से पत्रिका बांटने धार की तरफ जा रहे थे। घटना कैसे हुई इसका कारण सामने नहीं आया है। लेकिन बताया जा रहा है कि बाइक स्लीप होने से वह पेड़ से टकरा गए थे। जिससे उनके सिर में चोट आई थी। साथ ही रिश्तेदार भी घायल हो गए थे।
सिर में आई थीं गंभीर चोट, रास्ते में मौत
112 डायल पर सूचना मिलने के बाद 108 एंबुलेंस से दोनों को रतलाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। यहां से पटवारी राठौर के सिर में गंभीर चोट होने के कारण परिजन रतलाम के प्राइवेट हॉस्पिटल में लेकर गए। रात 10 बजे प्राइवेट हॉस्पिटल से इन्हें इंदौर रैफर किया। धार जिले के बदनावर पहुंचने पर रास्ते में उनकी मौत हो गई। वापस रात में शव मेडिकल कॉलेज लाया गया। सोमवार सुबह पीएम के शव परिजनों को सौंपा।
ये भी पढ़ें: भोपाल: सिंहस्थ पर सरकार ने लिया किसानों के हित में बड़ा फैसला, लैंड पुलिंग को सरकार ने किया निरस्त
29 नवंबर को बेटियों की शादी थी
पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाटीदार ने बताया कि साथी पटवारी कमलेश राठौर के 5 बच्चे है। बड़ी 4 बेटिया है व 1 छोटा बच्चा है। बड़ी दो बेटियों की शादी 29 नवंबर को होने वाली है। बेटियों की शादी की पत्रिका रिश्तेदारों में वह बांटने जा रहे थे। सातरुंडा के समीप बाइक दुर्घटना में वह घायल हो गए थे। एक अन्य रिश्तेदार के पैर में फैक्चर हुआ है। जो प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती है। घर में शादी की खुशियां गम में बदल गई। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल था।
बिलपांक थाना प्रभारी अयुब खान ने बताया प्राथमिक जांच में बाइक से वह स्वयं गिरे है। घायल के बयान लिए जा रहे है। सीसीटीवी फूटेज चैक किए जा रहे है।
ये भी पढ़ें: दतिया डीईओ को पद से हटाया: शालेय खेल स्पर्धाओं में गड़बड़ियों की शिकायत के बाद कार्रवाई, जानें नया DEO कौन ?
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें