Advertisment

MP में नहीं सुधर रहे रिश्वतखोर: रतलाम में लोकायुक्त का एक्शन, 6 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, जानें मामला

Ratlam Bribery Case: मध्य प्रदेश में लोकायुक्त की कड़ी कार्रवाई के बाद भी रिश्वतखोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला रतलाम से सामने आया है, यहां उज्जैन लोकायुक्त ने पटवारी को 6 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानें मामला

author-image
Vikram Jain
MP में नहीं सुधर रहे रिश्वतखोर: रतलाम में लोकायुक्त का एक्शन, 6 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, जानें मामला

हाइलाइट्स

  • रतलाम के जावरा में पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
  • लोकायुक्त ने पटवारी को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा
  • जमीन डायवर्शन करने के एवज में महिला से मांगी थी रिश्वत
Advertisment

Ratlam Bribery Case: मध्य प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। लोकायुक्त की धरपकड़ के बाद भी रिश्वतखोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। रिश्वतखोरों की गिरफ्तारी से कोई सबक नहीं लिया जा रहा है, कार्रवाई के बाद भी सरकारी कार्यालयों में रिश्वत का खेल जारी है। ताजा मामला रतलाम के जावरा से सामने आया है, जहां उज्जैन लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी ने जमीन के डायवर्शन करने के एवज में रिश्वत की डिमांड की थी।

महिला की शिकायत पर लोकायुक्त की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने यह कार्रवाई महिला श्यामुबाई की शिकायत की है। शिकायत में अनुसार श्यामुबाई नामक महिला ने अपने प्लॉट का डायवर्शन कराने के लिए जावरा के हल्का पटवारी प्रवीण जैन से संपर्क किया था। पटवारी ने इस काम के एवज में महिला से 6 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। मामले को लेकर महिला ने इसकी शिकायत उज्जैन लोकायुक्त से की, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाया।

प्लॉट के डायवर्सन के एवज में रिश्वत की डिमांड

लोकायुक्त इंस्पेक्टर राजेंद्र वर्मा ने बताया कि महिला श्यामुबाई ने 17 मई को उज्जैन लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी। महिला में महिला ने बताया कि हुसैन टेकरी रोड जावरा में उसका 525 वर्ग फुट का प्लॉट है, जिस पर उसे पीएम आवास योजना में घर बनाने के लिए डायवर्सन कराना है, जब वह डायवर्सन के लिए हल्का पटवारी 28 ग्राम बामनखेड़ी तह जावरा से मिली। जहां पटवारी ने रिश्वत की मांग की।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें...Indore Viral Video: MP में गर्लफ्रेंड की बेरहमी, बीच सड़क उतरवाए बॉयफ्रेंड के कपड़े, फिर चप्पल और लातों से जमकर पीटा

लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को ऑफिस से पकड़ा

महिला की शिकायत के बाद मामले में सत्यापन कराया गया। बुधवार दोपहर 2.15 बजे उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने जावरा पहुंची और महिला को नकली नोट देकर पटवारी के पास भेजा। जैसे ही पटवारी ने पैसे लिए, टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। पटवारी को जावरा के सागर पैसा मोहल्ले में स्थित उसके निजी कार्यालय से गिरफ्तार किया गया। फिलहाल आरोपी पटवारी से पूछताछ की जा रही है। पटवारी जावरा ब्लॉक के खेड़ाखेड़ी ग्राम पंचायत के हल्का बामनखेड़ी में पदस्थ है।

टीम में ये रहे शामिल

इस कार्रवाई में लोकायुक्त के डीएसपी दिनेशचंद्र वर्मा, इंस्पेक्टर राजेंद्र वर्मा, कॉन्स्टेबल अनिल अटोलिया, शिवकुमार शर्मा, हितेश ललावत और नेहा शर्मा शामिल थे।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Bhopal Cyber Fraud: ATM कार्ड क्लोनिंग से ठगी, साइबर ठगों ने पूर्व MLA के खाते से उड़ाए लाखों रुपए, बैंक को भनक तक नहीं

publive-image

Bhopal Cyber Fraud: इस डिजिटल दुनिया में साइबर फ्रॉड की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है, इसके साथ ही राजधानी भोपाल में साइबर ठगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। आम लोगों के साथ-साथ अब बड़े राजनीतिक चेहरे भी इन शातिर ठगों निशाने पर हैं। भोपाल से फिर एक ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां भोजपुर विधानसभा के पूर्व विधायक रामकिशन सिंह चौहान साइबर ठगी का शिकार बन गए। ठगों ने उनके एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर खाते से 6 लाख 83 हजार रुपए उड़ा लिए। ठगी का सारा खेल 2 फरवरी से 1 मई के बीच किया गया। बड़ी बात यह कि पूर्व विधायक चौहान भोपाल में साइबर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी के चाचा हैं। खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें….

Advertisment
bribe lokayukta action Ujjain Lokayukta Ratlam Patwari Bribery Case Ratlam Bribery Case Patwari arrested taking bribe demand for bribe for plot diversion Javra Patwari arrested Ujjain Lokayukt team bribe complaint Land diversion bribe Lokayukt action in Ratlam Praveen Jain arrested Anti-corruption operation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें