Advertisment

Ratlam News: बोदिना इलाके के ग्रामीणों में दहशत का माहौल, घर में घुसा तेंदुआ

author-image
Bansal news
Ratlam News: बोदिना इलाके के ग्रामीणों में दहशत का माहौल, घर में घुसा तेंदुआ

रतलाम। जिले के  बोदिना गांव में बीतीरात एक घर मे तेंदुआ घुस गया। घर में आगे के कमरे में सो रहे परिवार के लोग तेंदुए  के डर से तुरंत ही घर से बाहर भाग गए। तेंदुआ घर के बरामदे में जा कर बैठ गया था।

Advertisment

घर में अकेला था बच्चा

घर के सभी लोगों के भागने के बाद पता चला कि एक बच्चा घर के अंदर है। ऐसे में घर के लोगों में  हड़कम मच गया। बच्चा पीछे के कमरे में अंदर था। बच्चे के परिजनों  ने  तुरंत ही गांव के लोगो को  तेंदुए की जानकारी दी।

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची

जिस के बाद ग्रामीणों ने पुलिस सहित वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस और वन विभाग का अमला पहुंच गया। बच्चे को कमरे से निकालने के लिए एक ग्रामीण ने  घर के  ऊपर लगे से टीन के शेड को हटाकर बच्चे को बाहर निकाला। गांव में तेंदुए होने की खबर मिलने के बाद  लोग अपने घरों के अंदर चल गए । तो वहीं कई लोग अपने मकानों की छत पर चढ़ गए थे।

उज्जैन इंदौर से आई टीम

तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग और पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्य किया। पुलिस ने गाव के लोगो को अपने घरों में ही रहने की सलाह दी। रतलाम से गांव  पहुंचा वन विभाग का अमला तेंदुआ को पकड़ने में असमर्थ रहा। इसकी वजह थी तेंदुए को पकड़ने के लिए विभाग के पास पर्याप्त संसाधनों का न होना।

Advertisment

1 घण्टे चला रेस्क्यू करने का काम

रतलाम वन विभाग द्वारा उज्जैन इंदौर से तेंदुए को पकड़ने के लिए विशेष दल को बुलाया गया था। इसके बाद उज्जैन इंदौर से आई वन विभाग की टीम ने गांव में  स्थिति को संभाला और बाद में घर के बरामदे  से तेंदुए को ग्रामीणों की मदद से लोहे की जाली से कवर कर दिया गया। उज्जैन से रेस्क्यू टीम सुबह 4 बजे गांव बोदिना पहुंची थी। टीम ने 1 घण्टे के रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए तेंदुए को पकड़ने में सफलता हासिल की।

ये भी पढ़ें:

Gurpatwant Singh Pannu: गुरपतवंत सिंह पन्नू अमेरिका में सड़क हादसे का हुआ शिकार, राजद्रोह का मामला था दर्ज

6 July Ka Panchang: क्या आज कर पाएंगे ये काम? आज का पंचांग में जानें राहुकाल और शुभ मुहूर्त

Advertisment

Jagdish Temple Udaipur: राजस्थान के 400 साल पुराने मंदिर में ड्रेस कोड लागु, इस कपड़े में नहीं मिलेगी एंट्री

Healthy Skin Tips: चेहरे से दाग हटाना है तो, अपनाएं ये देसी नुस्खे

Bageshwar Dham: महामंडलेश्वर की धीरेंद्र शास्त्री को नसीहत, जानिए क्या मिली नसीहत

ratlam news madhya pradesh news मध्यप्रदेश न्यूज रतलाम न्यूज़ Leopard in Bodina village बोदिना गांव में तेंदुआ
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें