Advertisment

Ratlam News: सेल्फी के चक्कर में बाल-बाल बचा युवक, करेंट लगने से गिरा नीचे, हालत गंभीर

Ratlam News: सेल्फी के चक्कर में बाल-बाल बचा युवक, करेंट लगने से गिरा नीचे, हालत गंभीर Ratlam News: Young man narrowly saved in the affair of selfie, fell down due to current, condition critical

author-image
Bansal News
Ratlam News: सेल्फी के चक्कर में बाल-बाल बचा युवक, करेंट लगने से गिरा नीचे, हालत गंभीर

रतलाम। सेल्फी के चक्कर में जान जोखिम में डालना कोई नई बात नहीं है। सेल्फी का क्रेज लोगों के सिर पर इस तरह सवार रहता है कि कई बार लोग अपनी जान भी गंवा देते हैं। ऐसा ही एक मामला प्रदेश के रतलाम जिले से सामने आया है। जहां एक युवक को ट्रेन के ऊपर खड़े होकर सेल्फी लेना महंगा पड़ गया। हालांकि इस हादसे में युवक की जान बच गई है। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। दरअसल रतलाम में बीती शाम एक 17 साल का नाबालिग अपने 3 दोस्तों के साथ रेलवे ट्रेक पर गया। उसी दौरान ट्रेक पर एक ट्रेन खड़ी थी। तभी नाबालिग अपने दोस्तों के साथ इंजन पर चढ़ा और सेल्फी लेने लगा। नाबालिग सेल्फी में इतना डूब गया कि उसका ध्यान इंजन के ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन लाइन पर नहीं गया और वह उसकी चपेट में आ गया।

Advertisment

लाइन की चपेट में आया नाबालिग

लाइन की चपेट में आते ही नाबालिग को बुरा झटका लगा और वह सीधे जमीन पर जा गिरा। उसे गंभीर चोट भी आई है। वहीं उसके दोस्तों ने तुरंत इस बात की जानकारी नाबालिग के परिजनों को दी वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों ने तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसका इलाज जारी है।

बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब सेल्फी के चक्कर में किसी की जान जोखिम में आई हो इससे पहले भी कई लगों की सेल्फी लेने के चक्कर में जान तक चली गई है।

crime mobile selfie selfie selfielife selfiesegyijaan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें