/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Ratlam-News-1-1.jpg)
मंदसौर। Ratlam News भावगढ़ थाना क्षेत्र के खोड़ाना रोड पर रेल मंडल के जूनियर इंजीनियर दीक्षांत पंड्या पिता नवीन पंड्या उम्र 38 वर्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
उसे चार गोली मारी थी। घटना शनिवार रात की है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई है। इस मामले में जिस आरोपी का नाम सामने आया है वह अपने घर से फरार हो गया है।
पुलिस ने 6 टीमें बनाकर आरोपी की धरपकड़ के लिए रवाना कर दी है। वहीं युवती से भी पुलिस और पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार (Ratlam News) रतलाम रेल मंडल में यांत्रिकी विभाग में पदस्थ जूनियर इंजीनियर दीक्षांत पंड्या पिता नवीन पंड्या (38) की शनिवार रात को प्रेम प्रसंग के चलते भावगढ़ थाना क्षेत्र के खोड़ाना रोड पर गोली मारकर हत्या कर दी।
उसका शव कार में ड्राइविंग सीट पर पड़ा हुआ मिला था। बता दें खोड़ाना गांव के चौकीदार ने कार देख रविवार सुबह करीब दस बजे पुलिस को इसकी सूचना दी थी।
सूचना के बाद (Ratlam News) पुलिस मौके पर पहुंची और कार से शव को बाहर निकाला। कुछ देर बाद एफएसएल की टीम भी पहुंची। टीम के द्वारा मौके से सबूत एकत्रित किए हैं।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। शाम को परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम किया गया। मृतक दीक्षांत रतलाम में गुजराती चाल रेलवे कॉलोनी में रहता था।
[caption id="attachment_294784" align="alignnone" width="512"]
मृतक जूनियर इंजीनियर दीक्षांत पंड्या[/caption]
प्रेम प्रसंग ने ली जेई की जान
एएसपी गौतम सोलंकी ने बताया कि जेई दीक्षांत पंड्या का शव (Ratlam News) भावगढ़ थाना क्षेत्र के खोड़ाना गांव रोड पर पवन चक्कियों के पास कार में मिला था। मृतक को चार गोली मारी गई है।
एएसपी ने बताया कि ढोढर क्षेत्र की एक युवती से (Ratlam News) मृतक का प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी युवती से एक अन्य युवक मोहसीन भी प्रेम करता था। इन दोनों के बीच पहले भी इस युवती को लेकर विवाद हो चुका था।
पंड्या ने इसे लेकर ढोढर चौकी पर कुछ माह पहले आवेदन भी दिया था। प्राथमिक जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है।
संबंधित खबर:MP News: सीएम यादव की सुरक्षा में चूक, पुलिस की वर्दी में शराब पिए सभास्थल में घुसा युवक
रात को गए थे शादी में फिर हुआ विवाद
एएसपी सोलंकी ने बताया कि (Ratlam News) मृतक दीक्षांत और युवती दोनों शनिवार शाम को कार से नीमच में शादी के लिए निकले थे। उसके बाद रात को करीब साढ़े 11 से 12 बजे के बीच परवालिया फंटे पहुंचे।
तभी युवती के पास मोहसीन का फोन आया। इस दौरान दीक्षांत ने युवती से फोन ले लिया और फिर मोबाइल फोन पर मोहसीन और दीक्षांत के बीच कहासुनी हुई।
कुछ देर बाद युवती को परवालिया फंटे पर दीक्षांत ने उतारा। यहां पर मोहसीन पहुंचा। इस दौरान दोनों के बीच फिर विवाद हुआ।
विवाद के बाद एक कार में गए दोनों
बता दें कि दीक्षांत की हत्या के बाद पुलिस ने युवती से पूछताछ की। उसने (Ratlam News) पुलिस को बताया कि दोनों के बीच विवाद हुआ था। विवाद के बाद दीक्षांत की कार में मोहसीन बैठा।
उसके बाद दोनों कार से निकल गए थे। रविवार की सुबह दीक्षांत का शव उसकी कार में मिला। दीक्षांत का शव ड्राइवर सीट पर था। भावगढ़ (Ratlam News) थाना प्रभारी के अनुसार मृतक को चार गोली मारी गई है। इसमें दो पेट पर मारी गई है।
संबंधित खबर:Seoni Crime News: सिवनी में बदमाश की गोली से हेड कॉन्स्टेबल की मौत, अपराधियों को पकड़ने गई थी पुलिस टीम
पहले से शादीशुदा था मृतक
जानकारी मिली है कि मृतक दीक्षांत मूल रूप से राजस्थान के डूंगरपुर निवासी है। वह रतलाम में गुजराती की चाल रेलवे कॉलोनी में परिवार के साथ रहता था।
तीन साल से मंडल के यांत्रिकी विभाग में जूनियर इंजीनियर के रूप में कार्यरत था। मृतक दीक्षांत शादीशुदा था और दस साल का बेटा भी है।
जल्द करेंगे गिफ्तार
एएसपी गौतम सोलंकी के अनुसार युवती से पूछताछ में प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। (Ratlam News) आरोपी मोहसीन पिता नाजिम निवासी परवालिया की तलाश की जा रही है। आरोपी को पता लगते ही वह घर से फरार हो गया। उसकी तलाश में 6 टीमें जुटी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
ये भी पढ़ें:
Lok Sabha Elections 2024: बस्तर में कांग्रेस पर हावी रहेगी बीजेपी? ऐसे रोमांच हुई चुनावी जंग
Pran Pratishtha: अयोध्या निवासी बोले- आज सच में ‘दिव्य’ अयोध्या में रहने का अनुभव हो रहा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें