रतलाम। Ratlam News: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के एक गांव में 12 वर्षीय लड़की को नदी में डूबने से बचाने के प्रयास में उसके पिता और चाचा डूब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
आलोट थाना प्रभारी दिनेश कुमार भोजक ने बताया कि जिले के दादियाखेड़ी गांव में शिप्रा नदी के पास धार्मिक अनुष्ठान के दौरान 12 साल की बच्ची का पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि उसे डूबता देख लड़की के पिता और चाचा भी पानी में कूद गए और उन्होंने लड़की को बचा लिया लेकिन इस दौरान उन दोनों की डूबने से मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि परिवार और ग्रामीणों ने लड़की के पिता का शव बाहर निकाला और बाद में बचाव दल ने उसके चाचा का शव बाहर निकाला।
मप्र समाचार: नदी में डूबने से किशोर की मृत्यु, चार अन्य लापता
नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में शनिवार को दूधी नदी में 18 वर्षीय एक युवक डूब गया, जबकि 14 से 18 साल की उम्र के चार अन्य किशोर लापता हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उपमंडलीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि यह घटना दोपहर में डूमर गांव के पास हुई जब पांच लड़के नदी में नहाते समय गहरे पानी में चले गए।
उन्होंने बताया कि 18 साल के एक किशोर का शव मिल गया है जबकि गोताखोरों द्वारा चार अन्य की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें:
>> ISRO: निष्क्रिय अवस्था (स्लीप मोड) में चला गया चंद्रयान-3 का प्रज्ञान रोवर
>> Singapore: भारतीय मूल के मंत्रियों ने प्रधानमंत्री के भाई के खिलाफ मुकदमा दायर किया
ratlam news, mp news in hindi, ratlam news in hindi, father and uncle die, girl drowning in river, पिता और चाचा की डूबने से मौत, लड़की को बचाने के प्रयास में, रतलाम समाचार, मध्य प्रदेश समाचार, एमपी न्यूज, एमपी समाचार