Ratlam News: रतलाम में गणेश चतुर्थी पर प्रतिमा को स्थापना के लिए ले जाते वक्त किसी ने पथराव कर दिया। जिसके बाद स्थानीय थाने पर जमकर हंगामा हुआ। 500 से अधिक लोगों ने स्टेशन रोड थाने का घेराव किया। उनका आरोप था कि गणेश प्रतिमा के जुलूस पर किसी ने पत्थर फेंका था। यह घटना (Ratlam News) मोचीपुरा इलाके में हुई थी। पुलिस ने पहले उन्हें समझाया, और बाद में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।
हिंदू संगठन के लोग आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का लाठी चार्ज किया। इसके बाद आंसे गैस के गोले भी छोड़े।
हंगामे के बाद पुलिस ने जांच शुरू की
पुलिस ने घटना स्थल पर जांच शुरू की, लेकिन भीड़ ने उनका पीछा किया और फिर से पत्थर फेंके। पुलिस की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया गया।
पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया और भीड़ को खदेड़ दिया। एसपी भी मौके पर मौजूद थे। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और सुरक्षा के लिए शहरभर में पुलिस बल तैनात किया गया है।
इलाके के सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
रतलाम में गणेश प्रतिमा जुलूस के दौरान हुई पत्थरबाजी की घटना की जांच के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। सीएसपी अभिनव बारंगे ने बताया कि जुलूस में शामिल लोगों ने आरोप लगाया है कि उन पर पत्थर फेंके गए थे।
इसकी पुष्टि के लिए सीसीटीवी कंट्रोल रूम में आरोप लगाने वाले व्यक्ति को भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और स्थिति नियंत्रण में है।
MP BREAKING: रतलाम में गणेश स्थापना जुलूस के दौरान पत्थरबाजी, हिंदू संगठन ने किया थाने का घेराव#stoning #ganeshchaturthi2024 #lordganesh #ganeshutsav #ganpatibapamorya #ganeshchaturthi #mpnews #bansalnewsmpcg #madhayapradesh pic.twitter.com/9Pf7lMo5li
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 7, 2024
किसी ने अंधेरे में पत्थर फेंका
एफआईआर के अनुसार, शनिवार रात 8:30 बजे गणेश प्रतिमा जुलूस के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने अंधेरे में प्रतिमा पर पत्थर फेंका, जिससे प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो सकती थी।
जुलूस में शामिल एक युवक ने रात 10:50 बजे एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें उसने बताया कि वह नमकीन की दुकान चलाता है और गणेश जी की स्थापना के लिए समिति के लोगों के साथ जुलूस में शामिल था। जुलूस में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।
ये खबर भी पढ़ें: रायगढ़ में खुलेगा संगीत महाविद्यालय: चक्रधर समारोह में CM साय ने की घोषणा, कार्यक्रम में हेमा मालिनी ने दी प्रस्तुति
गुना में पिता पुत्र की हत्या: जंगल में पुलिस को मिले शव, परिजनों ने किया चक्काजाम