Advertisment

Ratlam EOW Raid: रतलाम में नगर निगम के अकाउंट ऑफिसर के घर EOW की रेड, डिप्टी कमिश्नर के पद से हुए थे निलंबित

Madhya Pradesh Ratlam EOW Raid Update; रतलाम में नगर निगम के पूर्व डिप्टी कमिश्नर और अकाउंट ऑफिसर विकास सोलंकी के घर EOW ने छापा मारा है।

author-image
Kushagra valuskar
Ratlam EOW Raid: रतलाम में नगर निगम के अकाउंट ऑफिसर के घर EOW की रेड, डिप्टी कमिश्नर के पद से हुए थे निलंबित

MP Ratlam EOW Raid: रतलाम में नगर निगम के पूर्व डिप्टी कमिश्नर और अकाउंट ऑफिसर विकास सोलंकी के घर EOW ने छापा मारा है। टीम ने सुबह करीब 4 बजे ग्लोबस कॉलोनी स्थित उनके मकान पर रेड मारी है। सोलंकी पर आय से अधिक संपत्ति होने की जानकारी सामने आ रही है। कार्रवाई में इंदौर DSP पवन सिंघल अपनी टीम के साथ उपस्थित हैं।

Advertisment

विकास सोलंकी का विवादों से पुराना नाता है। एकाउंटेंट विकास समेत 36 लोगों के खिलाफ सात महीने पहले उज्जैन लोकायुक्त ने राजीव गांधी सिविक सेंटर के मामले में एफआईआर दर्ज की है। मामले में करोड़ों की जमीन को कम कीमत में बेचने का आरोप है।

विकास की पत्नी जिला पंचायत

मामले दर्ज होने के बाद विकास सोलंकी को नगर निगम में डिप्टी कमिश्नर पद से निलंबित कर दिया था। विभागीय स्तर पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। विकास की पत्नी प्रीति डेहरिया जिला पंचायत में अकाउंट ऑफिसर के पर पोस्टड है।

उनके पिता नंदकिशोर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक हैं। पैतृक मकान पर मां, भाई और भाभी रहते हैं। भाई की इंदौर और जोबट में बस चलती हैं।

Advertisment

एमआईसी को बताए बिना बेचे प्लॉट

दरअसल, रतलाम नगर निगम के सम्मेलन में पार्षदों ने सिविक सेंटर के प्लॉट्स अवैध रूप से बेचे जाने की शिकायत की। उन्होंने कहा था कि मेयर इन काउंसिल को बताए बिना खाली प्लॉट्स की रजिस्ट्री कराई गई।

लोकायुक्त ने निगम के तत्कालीन आयुक्त एपीएस गहरवाल, उपायुक्त विकास सोलंकी, उप पंजीयक रतलाम प्रसन्न गुप्ता समेत जमीन खरीदने-बेचने वाले 36 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

लोकायुक्त की टीम ने रतलाम आकर मामले से जुड़े डॉक्यूमेंट्स खंगाले थे। इसके बाद एपीएस गहरवाल को सस्पेंड कर दिया गया। उपायुक्त सोलंकी को पद से हटा दिया गया था। लोकायुक्त ने कहा था कि रतलाम नगर निगम के अधिकारियों द्वारा अन्य लोगों के साथ मिलकर जमीन की रजिस्ट्री कराई गई।

Advertisment

यह भी पढ़ें-

MP Bus Operators Strike Postponed: बस संचालकों की प्रस्तावित हड़ताल स्थगित, 1 फरवरी से मिलेंगे अस्थाई परमिट

MP Police में निकलेगी बंपर वैकेंसी: SI के 500 पदों पर होगी भर्ती, महिला को मिलेगा 35 फीसदी रिजर्वेशन का लाभ

ratlam news Ratlam Nagar Nigam Officer MP Ratlam EOW Raid
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें