Ratlam News: रतलाम शहर में बुधवार (11 दिसंबर) को सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार के आह्वान पर होने वाले आंदोलन को लेकर टकराव की स्थिति बन गई। प्रशासन ने प्रदर्शन करने की अनुमति रद्द कर दी थी, जिसके बाद विधायक डोडियार ने ज्यादा से ज्यादा आदिवासियों के पहुंचने की अपील की। इसके बाद मामला गर्मा गया।
मंगलवार को एसपी अमित कुमार, एएसपी राकेश खाखा और एसडीएम अनिल भाना ने स्टेडियम को बंद कर दिया। विधायक कमलेश्वर ने अपने साथियों के साथ मिलकर बंजली हवाई पट्टी पर प्रदर्शन करने का फैसला किया। पुलिस ने विधायक को बंजली हवाई पट्टी से हिरासत में ले लिया।
स्कूलों में दिया गया अवकाश
आंदोलन को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी कर दी गई। शहर में आंदोलन वाले क्षेत्र पर सुबह से पुलिस बल को तैनात किया गया। बता दें विधायक कमलेश्वर डोडियार अपने साथियों के साथ 5 दिसंबर को जिला अस्पताल पहुंचे थे। यहां इमरजेंसी ओपीडी में तैनात डॉ. सीपीएस राठौर से उनकी बहसबाजी हो गई। इस घटना का एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें डॉक्टर विधायक को अपशब्द कहते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पुष्पा 2 का फाइट सीन देखकर खुद को समझ बैठा अल्लू अर्जुन, युवक का काट खाया कान, 8 टांके आए
दोनों पक्षों ने 6 दिसंबर को एक-दूसरे के खिलाफ स्टेशन रोड थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। विधायक कमलेश्वर ने 11 दिसंबर को रतलाम में आंदोलन का एलान कर दिया। इस आंदोलन में भाग लेने के लिए पूरे प्रदेश से आदिवासी समाज के लोग रतलाम पहुंचे।
प्रशासन ने अनुमति नहीं दी
एडीएम शालिमी श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर आंदोलन की अनुमति नहीं दी थी। इस आदेश में एडीएम ने कहा था कि बिना अनुमति के सार्वजनिक स्थल पर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है कार्रवाई की जाएगी।
पांच कंपनियां बुलाई गई
मामले को लेकर एसपी अमित कुमार ने कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हम तैयार है। प्रशासन ने आयोजन की अनुमति नहीं दी है। सभी जगह चैकिंग प्वाइंट लगाए गए हैं। सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी की जा रही है।
वहीं, कमलेश्वर डोडियार ने गिरफ्तारी से पहले कहा था कि प्रशासन से पहले अनुमति मांगी नहीं तो उनके परमिशन नहीं देने का आदेश का मतलब नहीं है। चार प्रदेशों से समर्थक आए हैं। एक लाख लोग आंदोलन में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें: रिटायर्ड फौजी ने पत्नी की हत्या के बाद गोली मारकर दी जान, दो बेटों ने भागकर बचाई जान