हाइलाइट्स
-
रतलाम के सरकारी स्कूल में मिड डे मील में लापरवाही
-
खीर-पुड़ी की जगह परोसा सेव परमल
-
मामला पुराना पर अब हो रहा वीडियो वायरल
Ratlam Mid Day Meal: मध्य प्रदेश के रतलाम में मिड डे मील योजना में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां एक सरकारी स्कूल में मध्यान्ह भोजन में खीर-पुड़ी की जगह, सेव लाई (परमल) बांटे दिए गए। यह पूरा मामला 24 जून का बताया जा रहा है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
मामला लालगुवाड़ी गांव के प्राइमरी स्कूल का
मामला रतलाम से लगे लालगुवाड़ी गांव के प्राथमिक स्कूल का है। यहां मीनू के अनुसार, मंगलवार के दिन बच्चों को खाने में, खीर-पूड़ी बांटी जानी थी, लेकिन स्कूल में भोजन सप्लाई करने वाले समूह ने, सेव-मुरमुरे बांट दिए। नाराज ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। लापरवाही की सूचना पर जिला पंचायत सीईओ ने स्कूल के प्रिंसिपल सहित पांच लोगों से जवाब मांगा है। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि जिम्मेदारों पर बड़ी कार्रवाई होगी।
स्कूल में अनियमितताओं का वीडिया वायरल
वीडियो वायरल होने के बाद मीडिया भी मौके पर पहुंच गई। इसी दौरान स्कूल में अधिकारी जांच करते पाए गए। इसके बाद स्कूल की अन्य अनियमितताओं की भी परतें खुलने लगीं। जहां बच्चों को किताबें नहीं बांटी गईं, स्कूल में बिजली भी नहीं थी और कहीं बारिश का पानी टपकता दिखाई दिया।
सीईओ ने कहा-कार्रवाई जारी है
इस मामले में जिला पंचायत ने खाना बनाने वाले स्वयं सहायता समूह को तत्काल हटा दिया है। जिला पंचायत सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव ने सभी पर कार्रवाई की बात कही है। गौरतलब है कि रतलाम जिले के सैकड़ों आदिवासी स्कूलों में मध्यान भोजन योजना में इसी तरह घटिया खाना नौनिहालों को परोसा जा रहा है। बताते हैं इसकी मॉनिटरिंग करने भी कोई नहीं पहुंचता है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
PM Shri School Principal Suspend: कटनी पीएमश्री स्कूल का प्रभारी प्रिंसिपल सस्पेंड, इस वजह से गिरी गाज
PM Shri School Principal Suspend: कटनी जिले के पीएमश्री स्कूल (PM Shri School) गोपालपुर के प्रभारी प्राचार्य गणेश यादव को विभागीय अनियमितताओं और छात्र पिटाई के मामले में निलंबित किया गया। उन पर महिला शिक्षकों से अभद्रता और अश्लील टिप्पणी के गंभीर आरोप भी लगे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…