Advertisment

MP में कोर्ट मैरिज से पहले भारी बवाल: शादीशुदा हिंदू लड़की को लेकर कोर्ट पहुंचा साहिल खान, होने वाले थे साइन तब ही...

रतलाम में शादीशुदा हिंदू महिला और मुस्लिम युवक विवाह एग्रीमेंट से पहले हंगामा हो गया। लड़की के परिजनों और हिंदू संगठनों ने दोनों की पिटाई कर दी। पुलिस ने दोनों को भीड़ से छुड़ाया और थाने ले गई।

author-image
Vikram Jain
MP में कोर्ट मैरिज से पहले भारी बवाल: शादीशुदा हिंदू लड़की को लेकर कोर्ट पहुंचा साहिल खान, होने वाले थे साइन तब ही...

हाइलाइट्स

  • हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़के की शादी पर बवाल।
  • विवाह एग्रीमेंट पर साइन से पहले प्रेमी जोड़े की पिटाई।
  • लव जिहाद का आरोप, साहिल के खिलाफ केस दर्ज।
Advertisment

Ratlam Javra Hindu Girl Muslim Boy Court Marriage controversy: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा कोर्ट में मंगलवार को उस वक्त हंगामा मच गया जब एक मुस्लिम युवक और शादीशुदा हिंदू युवती विवाह एग्रीमेंट कराने पहुंचे। दोनों यहां शादी करने के इरादे से आए थे। कोर्ट में विवाह एग्रीमेंट तैयार किया जा रहा था, लेकिन इसी बीच लड़की के परिजन और हिंदू संगठनों के सदस्य पहुंच गए और विरोध जताते हुए जमकर हंगामा कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने दोनों की पिटाई कर दी। कोर्ट परिसर में मचे बवाल की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने दोनों को भीड़ से छुड़ाया और थाने ले गई। अब युवक पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

शादी के एग्रीमेंट से पहले मचा बवाल

जानकारी के अनुसार, 24 वर्षीय हिंदू युवती मंदसौर जिले के सीतामऊ की रहने वाली है और पहले से शादीशुदा है। वह अपने पति से अलग रहकर मायके में रह रही थी। एक साल पहले उसकी पहचान नीमच निवासी साहिल खान (21) से हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। इसी बीच मंगलवार को दोनों शादी करने के इरादे से रतलाम के जावरा कोर्ट पहुंचे, कोर्ट परिसर में दोनों एक वकील के चैंबर में विवाह एग्रीमेंट तैयार करवा रहे थे। लेकिन विवाह एग्रीमेंट पर साइन होने से पहले ही बवाल मच गया।

publive-image

हिंदू संगठनों को लगी भनक, कोर्ट में मचा हंगामा

हिंदू लड़की के मुस्लिम युवक के साथ कोर्ट आने की जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी, वे अन्य समाजजनों और हिंदू संगठनों के सदस्यों के साथ कोर्ट पहुंच गए। विवाह अनुबंध तैयार होते समय गुस्साए लोगों की भीड़ ने दोनों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी।

Advertisment

publive-image

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संभाला मोर्चा

सूचना मिलते ही जावरा शहर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से युवक और युवती को छुड़ाकर थाने ले गई। इसके बाद जब युवती अपने परिवार वालों से मिली तो उसने उल्टा प्रेमी के खिलाफ ही केस दर्ज करवा दिया। युवती के आरोपों के बाद प्रेमी साहिल खान के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

पुलिस ने मामले की जांच के बाद युवक साहिल खान के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस फिलहाल इस मामले में तथ्यों की जांच कर रही है और सभी संबंधित पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें.... Anuppur Crime News: अनूपपुर में लूट की कोशिश नाकाम, बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी पर किया चाकू से वार, 2 आरोपी अरेस्ट

Advertisment

थाने के बाहर जुटी भीड़, हिंदू संगठनों ने जताया विरोध

वहीं जावरा में लव जिहाद से जुड़ा मामला होने की खबर फैलते ही पूरे नगर में हलचल मच गई। जैसे ही यह खबर फैली कि एक शादीशुदा हिंदू युवती और मुस्लिम युवक कोर्ट मैरिज के लिए पहुंचे थे, इसके बाद लोगों और हिंदू संगठनों ने सिटी थाना जावरा के बाहर विरोध जताया। लोगों की भारी भीड़ थाना परिसर के बाहर जमा हो गई। मामला संवेदनशील होता देख महिला पुलिस टीम युवती को महिला डेस्क में ले जाकर उसका बयान दर्ज करने लगी। इस दौरान हिंदू संगठनों ने युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए किसी तरह लोगों को शांत कराया।

रिपोर्ट- सीतामऊ से प्रकाश शर्मा, रतलाम से दिलजीत सिंह

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

ratlam news love jihad MP Love Jihad case ratlam police Mp New Hindu organization protest Interfaith marriage Ratlam Love Jihad Javra court marriage Ratlam Court Marriage Drama Marriage Agreement Hindu Muslim Marriage Hindu girl Muslim boy controversy Sahil Khan Love Jihad Courtroom violence Ratlam Ratlam Interfaith marriage Ratlam police action Court marriage dispute
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें