Advertisment

MP KCC Loan Fraud: रतलाम में 15 साल पुराने केस में 14 किसानों को 3-3 साल की जेल, ब्रांच-लोन मैनेजर को भी 2 साल की सजा

Ratlam KCC Loan Fraud Case: रतलाम में किसान क्रेडिट कार्ड लोन बांटने के घोटाले में स्पेशल कोर्ट ने 14 किसानों को 3-3 साल जेल की सजा सुनाई है। साथ ही एसबीआई के दो अफसरों को 2-2 साल की सजा दी है।

author-image
BP Shrivastava
Ratlam KCC Loan Fraud Case

Ratlam KCC Loan Fraud Case

हाइलाइट्स

  • रतलाम KCC लोन घोटाले में सजा

  • बैंक मैनेजर-लोन मैनेजर को 2-2 साल

  • 14 किसानों को 3-3 साल की जेल

Advertisment

Ratlam KCC Loan Fraud 14 farmers 3 years jail: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में 15 साल पहले अपात्र किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) लोन बांटने के घोटाले में कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। रलताम की स्पेशल कोर्ट ने बैंक ऑफ इंडिया के तत्कालीन मैनेजर और लोन मैनेजर के अलावा 14 किसानों को दोषी ठहराया है और जेल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने बैंक मैनेजर बीएल पाटीदार और लोन मैनेजर दिलीप मेहता को 2-2 साल, जबकि सभी 14 किसानों को 3-3 साल कैद की सजा सुनाई है। सभी पर जुर्माना भी लगाया गया है।

15 साल पुराना KCC लोन घोटाला ऐसे हुआ था उजागर

जनवरी 2010 में बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक को रतलाम शाखा में गड़बड़ी की शिकायत मिली। जांच में सामने आया कि तत्कालीन बैंक मैनेजर ने दलालों की मदद से फर्जी किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) लोन मंजूर किए थे। जांच टीम ने बैंक की 110 KCC फाइलों की पड़ताल की और राजस्व विभाग की वेबसाइट से उनके भू-अभिलेखों का मिलान किया। इस दौरान बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी का खुलासा हुआ।

भूमिहीन किसानों को भी मिल गया लाखों का लोन

जांच से साबित हुआ कि बैंक मैनेजर बद्रीलाल पाटीदार और लोन मैनेजर दिलीप मेहता ने आपसी मिलीभगत से नियमों की अनदेखी की। उन्होंने बिना जमीन का निरीक्षण किए और दस्तावेजों की जांच किए बिना ही लोन पास कर दिए। कई किसान भूमिहीन थे, फिर भी उन्होंने खुद को बड़े किसान बताकर लाखों रुपये का लोन ले लिया। वहीं, कुछ ने अपनी वास्तविक जमीन से कई गुना अधिक क्षेत्र दिखाकर मोटी रकम हासिल की।

Advertisment

कोर्ट का फैसला

विशेष न्यायाधीश संजीव कटारे ने फैसला सुनाते हुए बैंक मैनेजर बद्रीलाल पाटीदार और लोन मैनेजर दिलीप मेहता को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और धोखाधड़ी की धाराओं में 2-2 साल की कैद और 2-2 हजार रुपए जुर्माना लगाया। वहीं, 14 अपात्र किसानों को 3-3 साल की कैद और 3-3 हजार रुपए जुर्माना की सजा सुनाई गई।

किस किसान ने कितनी की धोखाधड़ी

किसान का नामवास्तविक जमीनबताई गई जमीनलोन राशि
महेश पाटीदारभूमिहीन11.52 हेक्टेयर₹8 लाख
मदनलाल पाटीदारभूमिहीन11.61 हेक्टेयर₹8 लाख
अनोखीलाल पाटीदारभूमिहीन13.71 हेक्टेयर₹8 लाख
किशन राजपूत0.810 हेक्टेयर9.905 हेक्टेयर₹6 लाख
ओंकारलाल कुम्हार1.340 हेक्टेयर10.440 हेक्टेयर₹6 लाख
शांतिलाल धाकड़2 हेक्टेयर10.77 हेक्टेयर₹6 लाख
दशरथ पाटीदारभूमिहीन9.63 हेक्टेयर₹7 लाख
हरीश पाटीदारभूमिहीन10.23 हेक्टेयर₹7 लाख

ये भी पढ़ें:  MP News : जबलपुर में साइबर फ्रॉड का नया ट्रेंड, डॉक्टर बनकर साइबर ठगों ने की 2.55 लाख रुपए की ठगी

20 डॉक्टर्स को MPMC का नोटिस: दवा कंपनी के खर्चे पर फैमिली फॉरेन ट्रिप के मामले में 10 साल बाद भी एक्शन नहीं

Advertisment

Chhindwara Coldrif Death Case

Chhindwara Coldrif Death Case: छिंदवाड़ा में जानलेवा कफ सिरप कोल्ड्रिफ पीने से 25 बच्चों की मौत हो चुकी है। श्रीसन फार्मा की इस दवा को परासिया के डॉ. प्रवीण सोनी पिछले 10 सालों से प्रिस्क्राइब कर रहे थे। दवा कंपनी और डॉ. प्रवीण सोनी के बीच एक अघोषित करार था, हालांकि डॉ. सोनी ने इससे इनकार कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

fake documents Ratlam KCC Loan Fraud Case Ratlam KCC Scam Farmer Credit Card Loan SBI Bank Manager Convicted Farmer Jail MP KCC Loan Fraud Ineligible Farmers
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें