/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Ratlam-Crime-News.webp)
Ratlam Crime News: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से ठगी का अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक महिला को मदद के नाम पर ठग लिया। आपको बता दें कि पहले महिला से किराए के लिए रुपए मांगे। इसके बाद ठगने वाली महिला के 2 पुरुष साथियों ने नोटों की गड्डी दिखाई और मंगलसूत्र और सोने के टॉप्स उतरवाकर रफूचक्कर हो गए। मामला कस्तूरबा नगर मेन रोड पर शक्ति नगर का है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1830090172534321439
महिला रास्ते में हुई ठगी का शिकार
बता दे कि महिला मंजू बाई उम्र 45 साल पति कैलाश राठौर के साथ शक्ति नगर में रहती है, जो कि खाना बनाने का काम करती है। काम से छुट्टी के बाद पैदल अपने घर जा रही थी। रास्ते में ठगी का शिकार होने के बाद रोने लगी तो भीड़ लग गई। लोगों के पूछने पर महिला ने पूरा माजरा बताया। लोगों ने औद्योगिक थाना क्षेत्र में सूचना दी।
किराए के लिए मांगी थी मदद और ठग लिया
थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा के मुताबिक, कस्तूरबा नगर रोड के पास स्थित राजभोग होटल के सामने महिला मंजू बाई से एक महिला ने किराए के लिए रुपए मांगे। रुपए मांगने वाली महिला के साथ 8 से 10 साल का बच्चा भी था। महिला ने मंजूबाई से कहा कि उसके पास किराए के लिए रुपए नहीं हैं। मदद कर दीजिए। मंजू बाई ने मदद के लिए उसे 50 रुपए दिए।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Ratlam-Crime-News-1-300x169.webp)
इसके बाद मंजू बाई के पास 2 लोग और आए। जिन्होंने उसे नोटों की गड्डी दिखाई। बोल कि मंगलसूत्र और टॉप्स उतारकर दे दो। इसके बदले में ये नोट की गड्डी रख लो। हम गहने लौटाएं तो तुम नोटों की गड्डी वापस लौटा देना।
घटना के वक्त महिला को नहीं था होश
मंजू बाई ने बताया कि उसे घटना के वक्त होश नही नहीं रहा और उसने मंगलसूत्र और टॉप्स उतारकर दे दिए। गहने लेकर वे लोग ऑटो में बैठकर निकल गए। कुछ देर के बाद मंजू बाई को पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। तब वह रोने लगी। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंची। घटनास्थल और आसपास के CCTV फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।
ये खबर भी पढ़ें:
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें