रतलाम। मुख्यमंत्री शिवराज पोलो ग्राउंड,रतलाम में आयोजित ‘लाड़ली बहना महासम्मेलन’ में जिले की लाड़ली बहनों ने 121 फीट लंबी राखी एवं जनजातीय संस्कृति की पहचान तीर कमान भेंट कर उनका आभार प्रकट किया।
मैं रातभर जागता रहा
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि एक दिन मैं रातभर जागता रहा और सुबह 4 बजे मैंने तय किया कि मेरी ऐसी गरीब बहनें, जिनके पास 5 एकड़ से कम जमीन है, जिनकी आमदनी साल में ढाई लाख रुपये से कम है, ऐसी बहनों के खाते में हर महीने ₹ 1 हजार डाले जाएंगे।
मम्मी-पापा नहीं बल्कि शिवराज मामा भरवाएगा
अगर मेरी लाड़ली लक्ष्मी बेटियों का एडमिशन मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज में होगा, तो फीस चाहे 8 लाख हो, 10 लाख हो या 12 लाख रूपये, उनकी फीस उनके मम्मी-पापा नहीं बल्कि शिवराज मामा भरवाएगा।
बेटी नहीं बचाओगे तो बहू कहां से लाओगे?
सीएम ने कहा जब मैं मुख्यमंत्री बना तो सबसे पहले मैंने “मुख्यमंत्री कन्या विवाह” योजना बनाई। मैंने तय किया कि किसी गरीब बिटिया की शादी के लिए माता-पिता को चिंतित होने की जरूरत नहीं है।
बेटियों की शादी सरकार कराएगी। सीएम ने कहा एक बात मैं दावे से कह सकता हूं कि बेटी जब तक जिंदा रहेगी उसकी हर सांस माता-पिता के लिए चलेगी। बेटी नहीं बचाओगे तो बहू कहां से लाओगे?
लोकार्पण और भूमिपूजन
सीएम ने कहा विकास की दृष्टि से रतलाम के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। आज 1300 करोड़ रूपये से अधिक के विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन हुआ है। रतलाम के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी
मैंने कहा दिमाग लगा शिवराज….
सीएम ने कहा मेरी बहनों पतिदेव को संपत्ति खरीदना है, मकान खरीदना है, कोई और चीज खरीदना है तो किसके नाम खरीदते थे….? खुद के नाम..! मैंने कहा दिमाग लगा शिवराज….कोई चीज ऐसी कर कि बहनों के नाम भी तो कोई चीज खरीदी जाए। खेत हो, मकान हो कोई संपत्ति हो।
खेत खरीदे जा रहे हैं…
सीएम ने कहा हमने तय किया बहन के नाम, अगर पत्नी के नाम पतिदेव संपत्ति खरीदेंगे तो उसमें स्टांप शुल्क कम लगेगा। अगर आदमी खरीदेगा तो 3% और बहन खरीदेगी तो 1% उसका परिणाम क्या हुआ… अब बहनों के नाम मकान, दुकान, खेत खरीदे जा रहे हैं।
रतलाम में मेडिकल कालेज खुलना चाहिए
सीएम ने कहा आपको याद होगा, हमारे वरिष्ट नेता हिम्मत जी भी यहाँ बैठे हुए हैं, हमारे विधायक अग्निहोत्री चेतन कश्यप जी, सांसद जी रतलाम की मांग थी, रतलाम में मेडिकल कालेज बनना चाहिए। उस समय कोई सोचता भी नहीं था। कोई कल्पना भी नहीं करता था। लेकिन आप गवाह हैं, आपने कहा, रतलाम में मेडिकल कालेज खुलना चाहिए।
1965 के बाद मध्य प्रदेश की धरती पर कोई मेडिकल कालेज नहीं खुला था। हमने रतलाम में मेडिकल कालेज खोलने का फैसला किया।
रतलाम के लिए ऐतिहासिक दिन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रतलाम में आयोजित लाड़ली बहना महासम्मेलन एवं विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण अवसर पर उद्बोधन में कहा कि – आज का दिन रतलाम के लिए ऐतिहासिक दिन है, विकास की दृष्टि से अगर रतलाम को देखा जाए तो मुझे कहते हुए गर्व है की जब-जब आपने कहा मैंने वो करके दिया है।
मेडिकल कालेज बनना चाहिए,
– रतलाम की मांग थी की यहाँ मेडिकल कालेज बनना चाहिए, उस समय कोई सोचता भी नहीं था, कल्पना भी नहीं करता था, लेकिन आप गवाह हैं मध्यप्रदेश की धरती पर 1965 के बाद पहली बार रतलाम में मेडिकल कालेज खोलने का फैसला हमने किया।
एक सामाजिक क्रांति है
– विकास के कामों को गिनाऊंगा तो सूची बहुत लंबी है,आज मेरी बहनों को प्रणाम करता हूँ, सचमुच में लाड़ली बहना योजना, बहनों की जिंदगी में और समाज में एक सामाजिक क्रांति है।
बेटियों के साथ अन्याय होते देखा था।
– मैं भाषण देने नहीं आया, मैं तो अपने दिल की बात बहनों से करने आया हूं। बचपन से ही मैंने अपने गांव में बेटा और बेटी में अंतर होते देखा है, बेटियों के साथ अन्याय होते देखा था।
मन पीड़ा से भर जाता था।
– बेटे के जन्म पर मिठाई बांटी जाए और बेटी के जन्मदिन पर मायूस होते थे ,मैं ये हालत अपने गाँव में देखता था तो तकलीफ होती थी, मन पीड़ा से भर जाता था।
बोझ समझकर मार दिया जाता था
– बेटी को बोझ समझकर मार दिया जाता था, कोख को ही कत्ल खाना बना दिया जाता था। बेटी नहीं बचाओगे तो बहु कहा से लाओगे।
– बेटी जब तक जिंदा है, अपने परिवार अपने माँ बाप के लिए जिएगी, बेटी के बिना दुनिया नहीं चल सकती है।
– बेटी के बिना दुनिया नहीं चल सकती है, फिर भी बेटी के साथ अन्याय हुआ। इस अन्याय को खत्म करने की मैं सोचता रहता था। मेरे मन में आग जलती थी की बेटियों की जिंदगी कैसे बदलेगी।
– जब मैं मुख्यमंत्री बना तो तय किया की बेटी को बोझ नहीं वरदान बनाऊँगा ओर मैंने अधिकारियों को बुलाया और तय किया की बेटी जन्म से ही लखपति पैदा होगी, इसलिए हमने लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई।
– जन्म से लेकर शिक्षा, शादी तक की व्यवस्था हमने कर दी, इसलिए मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना बना दी।
– अब मैंने ये भी तय किया है की मेरी बेटी मेडिकल, इंजीयरिंग की पढ़ाई करेगी तो उसकी फीस उसके मम्मी- पापा नहीं मामा शिवराज भरेगा
– आज परिणाम यह हुआ की 1 हजार बेटों पर 956 बेटियाँ पैदा हो रही हैं, जब तक हजार बेटों पर हजार बेटी पैदा नहीं होती मैं चैन की सांस नहीं लूँगा।
– मैंने तय किया की प्रदेश की आधी सीटों पर बेटी और बहनें चुनाव लड़ेंगी, चाहे जिला पंचायत के चुनाव हो,चाहे पार्षद के हो। मेरी बहनें जनपद अध्यक्ष है,जिला पंचायत सदस्य हैं, पार्षद हैं।
– आज मेरी बहनें राज कर रही है, परदे से बाहर आ रही है, उनकी जिंदगी बदल रही है।
– एक नहीं अनेकों कदम हमने उठाए महिलाओं के नाम रजिस्ट्री चार्ज कम करने का निर्णय लिया। मेरी बहनों के नाम प्रॉपर्टी खरीदोगे तो 1% शुल्क लगेगा और भाई के नाम होगी तो 3% शुल्क लगेगा। इसका परिणाम हुआ बहनों का सम्मान बढ़ा है।
– इसके बाद भी मन में बेचैनी थी की अपनी बहनों के लिए और क्या करूँ, जिससे मेरी बहनों की जिंदगी बदल जाए, और फिर आई लाड़ली बहना योजना।
– सगा भाई साल में एकबार उपहार देता है, मेरे मन में आया की तू भी भाई है,सालभर नहीं,हर महीने कुछ न कुछ देना चाहिए और निर्णय किया की बहनों को हर महीने 1 हजार रुपये दूंगा ।
– जिन बहनों की सालाना आय ढाईं लाख रुपया सालाना से कम की हो,5 एकड़ से कम जमीन हो, कोई फोर व्हीलर वाहन ना हो। वे सभी बहनें पात्र होंगी
– मेरी बहनों घर में अगर बूढ़ी सास है तो उनकी पेंशन भी 600 से बढ़ाकर 1 हजार कर दूंगा।
– जिससे परिवार की स्थिति सुधरेगी,बहनों ये तुम्हारी जिंदगी बदलने की योजना है।
– यह योजना बनाके मेरी जिंदगी सफल हो गई, मेरा मुख्यमंत्री बनना सफल हो गया।
– 30 अप्रैल तक हर गांव और शहर के हर वार्ड में आवेदन भरें जाएंगे, चिंता मत करना मेरी बहनों सभी पात्र बहनों के आवेदन भरेंगे।
– बहनों को कोई परेशानी नहीं होगी, ekyc इसलिए करा रहे हैं की पैसा बहनों के खाते में ही जाए। ekyc के कोई पैसा नहीं देना है। 15 रुपये ekycके हिसाब से भैया पैसा दे रहा है, अगर कोई पैसा मांगे तो बता देना हथकड़ी लगवाकर जेल भिजवाऊँगा ।
– आपकी जिंदगी बदलने के कई काम करता जा रहा हूँ, अब 1 अप्रैल से दारू के दुकान के सभी आहाते बंद करने का निर्णय भी हमने लिया है।
– एक काम ओर बेटियों के लिए किया है अगर कोई बेटी 12वीं में अच्छे नंबर से पास होगी तो उसे ई स्कूटी दी जाएगी।
– आपकी जिंदगी बदलना ही हमारा मकसद है,कांग्रेस ने कभी ऐसा नहीं किया।
– कांग्रेस और कमलनाथ जी बीच के सवा साल में आए तो बेगा, सहरिया, भारिया बहनों के 1 हजार पैसा बंद कर दिए।
– संबल योजना बनाई तो वो भी कांग्रेस ने बंद कर दिए, बहनों को लड्डू खाने के पैसा देता था वो भी बंद कर दिए, बेटियों के लेपटॉप बंद कर दिए।
– मेरी बहनों कांग्रेस से सावधान रहना, भैया का साथ देना है, भाजपा सरकार का साथ देना है।
– कांग्रेस ने किसानों से कर्जमाफ़ी का वादा किया और उन्हें डीफाल्टर बना दिया। लेकिन अब उनका ब्याज मैं भरूँगा
– युवाओं के लिए युवा नीति भी हमने बनाई है, अब काम सीखने जाएंगे तो उसका भी हर महीने पैसा दिया जाएगा।
– गरीब के पास भी रहने की जमीन हो,इसलिए हमने मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना बनाई , किसी गरीब को बिना घर के नहीं रहने दिया जाएगा।
– बदनावर की पाइप लाइन को रतलाम में लाऊँगा, पीने के पानी की समस्या नहीं रहेगी।
– आओ मेरी बहनों आज भाई के साथ संकल्प लो और लाड़ली बहना सेना बनाओ, आओ गाँव की कुरुतियों को दूर करें
– भाजपा के साथ मिलकर नया जमाना लेकर आयें, जहां गरीब,किसान, सभी सुखी हो, सबके चेहरे पर मुस्कान हो, ऐसा नया जमाना लाना चाहता हूँ।